कार्रवाई: मास्क नहीं लगाने पर 30 को हुई अस्थाई जेल, 39 से वसूला जुर्माना

Action: Temporary jail for 30 for not applying mask, fined 39
कार्रवाई: मास्क नहीं लगाने पर 30 को हुई अस्थाई जेल, 39 से वसूला जुर्माना
कार्रवाई: मास्क नहीं लगाने पर 30 को हुई अस्थाई जेल, 39 से वसूला जुर्माना



डिजिटल डेस्क जबलपुर।  कोरोना प्रोटोकॉल तोडऩे पर पहले दिन ही 30 से ज्यादा लोगों को अस्थाई जेल पहुँचाया गया। बिना मास्क लगाये घूमने वाले और नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिये 6 अस्थाई जेल बनाई गई हैं। पहले दिन अधारताल क्षेत्र में बिना मास्क लगाये घूम रहे 5 व्यक्तियों को शासकीय प्राथमिक बालक शाला अधारताल में बनाई गई अस्थाई जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई नायब तहसीलदार अधारताल संदीप जायसवाल के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस के अमले द्वारा की गई। इसी तरह अन्य जगह कार्रवाई की गई। सभी 6 अस्थाई जेलों के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
सौ साल के लॉकडाउन का निकाला आदेश-
शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी लॉकडाउन रखने का आदेश शनिवार को तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने िनकाला था। जिसमें पाटन, बरगी और अन्य क्षेत्र शामिल थे। बरगी की नायब तहसीलदार ने सौ साल के लॉकडाउन का आदेश िनकाल दिया था। हालाँकि बाद में इसमें सुधार करके सिर्फ रविवार लॉकडाउन का आदेश दिया गया था। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्र के लॉकडाउन के सभी आदेश निरस्त कर दिये थे।
39 से वसूला जुर्माना-
रोको-टोको अभियान के तहत मास्क न पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वाले 39 लोगों से जुर्माना वसूला गया। इनमें एसडीएम जबलपुर द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 7 व्यक्तियों से 700 रुपये, एसडीएम अधारताल द्वारा 9 व्यक्तियों से 900 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 3 व्यक्तियों से 300 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये तथा एसडीएम कुंडम द्वारा 2 व्यक्तियों से 200 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है।

Created On :   4 April 2021 10:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story