सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर सात दुकानदारों पर हुई कार्रवाई

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर सात दुकानदारों पर हुई कार्रवाई

डिजिटल डेस्क  सीधी। जिले में लॉकडाउन 2.0 के दौरान मिली ढील के तहत दुकानदारों ने दुकानें तो खोल ली हैं किंतु सशर्त ढील की प्रक्रिया केा अपनाने में विफल देखे जा रहे हैं। शहर के दुकानदारों ने दुकान खोलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं ऐसे दुकानदारों के विरूद्ध प्रशासन द्वारा जुर्माने की कार्रवाई की गई है। 
जानकारी के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन करने के मामले में 7 दुकानदारों पर राजस्व अमले द्वारा जुर्माने की कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के अनुसार जिले में लागू लाकडाउन के नियमों में आंशिक संशोधन करते हुए कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए व्यवसायियों को दुकान संचालन की अनुमति दी गई थी। जिसके बाद दुकानदारों द्वारा कल पहले दिन से ही सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करते हुए नियम कायदों कि धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जहां बीते दिन सोशल डिस्टेंसिंग वह लाकडाउन के उल्लंघन पर तीन दुकानदारों पर जुर्माने की कार्रवाई हुई थी वही आज पुन: 7 व्यापारियों पर राजस्व टीम द्वारा नियम तोडऩे पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। जिले में आज लाकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर प्रताप गैस एजेंसी भारत गैस पर 2000, लकी ट्रेडर्स हल्दीराम किराना स्टोर पर 2000, रमेश कुमार कुशवाहा सब्जी व्यापारी पर 250, रामप्रसाद कुशवाहा सब्जी व्यापारी पर 250, विनोद कुमार अमित कुमार सिंधी फल विक्रेता पर 1000, बाबा फ्रूट्स पर 1000 व पुस्तक दुकान कान्हा ट्रेडर्स पर भी 1000 रुपए जुर्माने की कार्यवाही की गई है। 
भीड़ लगाने वालों पर हो कार्रवाई तो बात बने...
प्रशासनिक अधिकारियों ने लाकडाउन के निर्देशों का पालन न करने पर जिस तरह से दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की है ठीक उसी तरह से दुकानों के बाहर भीड़ लगाने वालों पर कार्रवाई हो तो बात बने। बता दें कि कलेक्ट्रेट चौक के पास जिस किराना दुकान पर जुटी भीड़ के कारण जुर्माना लगाया गया है असल में इसमें दुकानदार की कम भीड़ की ज्यादा गलती रही है। प्रशासनिक अधिकारियों का वाहन जब पास में कार्रवाई के लिये रूका तो आसपास की भीड़ दौड़कर किराना दुकान के सामने पहुंच गई। भीड़ को लगा कि सामग्री खरीदी के नाम पर खुद कार्रवाई से बच जायेंगे किंतु दुकानदार को कार्रवाई के लपेटे में पहुंचा दिया। अमूमन एक दुकान भर में ही नहीं इस तरह कई दुकानों में पहुंचने वाले ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग और लाकडाउन के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। 
होजरी, कपड़ेे और जूतों के दुकान दबी में खुल रहे
शहर के डीपी काम्पलेक्स, पुरानी गल्ला मण्डी सहित मुख्य सड़क से दूर होजरी, कपड़े और  जूतों की दुकानें खुल रही हैं। दुकानदार आधा शटर गिराकर धड़ल्ले से दुकानदारी कर रहे हैं। इतना जरूर है कि अधिकारियों की आहट के लिये दुकानदार आदमी लगाये हुये हैं जहां आहट मिलते ही सटर केा पूरा गिरा दिया जाता है लेकिन पूरे समय तक दुकानदारी चलती रहती है। किराना, दवा, फल, सब्जी के अलावा खुली दुकानों को लेकर दूसरे व्यापारियों में असंतोष देखा जा रहा है। व्यापारियों का कहना है कि यदि दूसरे लोगों को छूट दी गई है तो फिर अन्य के साथ भेदभाव क्यों हो रहा है। दुकानदार तो सभी  एक जैसे ही हैं ऐसे में छूट मिले तो सबको मिलनी चाहिए अन्यथा चोरी छिपे दुकानदारी कर रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय। 
 

Created On :   23 April 2020 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story