पांडियाछपारा के पास की गई कार्रवाई

Action taken near Pandiachhapar
पांडियाछपारा के पास की गई कार्रवाई
सागौन लठ्ठों से भरा वाहन पकड़ाया पांडियाछपारा के पास की गई कार्रवाई

डिजिटल डेस्क,सिवनी। सागौन की तस्करी के मामले में वन विकास निगम की टीम ने कार्रवाई की है। बरघाट परियोजना के अंतर्गत पांडिया छपारा रेंज के अमले ने टकटुआ गांव में सागौन से भरे वाहन को पकड़ा है। उसमें से 16  लठ्ठे(0.583 घनमीटर) मिले। जब्त लकड़ी की कीमत करीब 20 हजार रुपए है। हालांकि मौका पाकर आरोपी भाग गए। जानकारी के अनुसार वन अमले को खबर मिली थी कि वाहन क्रमांक एमपी 43 जी 0656 में सागौन ले जाई जा रही है। गा्राम टकटुआ के पास वाहन का पीछा किया गया लेकिन तस्कर वाहन को छोड़कर जंगल की ओर भाग गए। वाहन को जब्त कर लिया गया है। मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी एचएल दाहिया ,वनरक्षक एन के टेकाम,बीआर सिरसाम,बीआई आर्मो,बीके कुमरे, बाबूलाल गिरिधर के अलावा बीटगार्ड व चौकीदार शामिल रहे।

Created On :   3 Sept 2022 12:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story