वनभूमि पर अतिक्रमण कर खेती कर रहे दो लोगों पर कार्रवाई, ट्रैक्टर भी जब्त

Action on two people doing farming by encroaching on forest land, tractor also seized
वनभूमि पर अतिक्रमण कर खेती कर रहे दो लोगों पर कार्रवाई, ट्रैक्टर भी जब्त
कार्रवाई वनभूमि पर अतिक्रमण कर खेती कर रहे दो लोगों पर कार्रवाई, ट्रैक्टर भी जब्त

डिजिटल डेस्क, काटोल।  तहसील के डोंगरगांव में वनभूमि पर अतिक्रमण कर खेती कर रहे दो आरोपियों के खिलाफ वन विभाग की ओर से कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार डोंगरगांव निवासी राजपाल संतोष राजपूत व इसापुर निवासी तेजस विनायक अतकरणे ने वनभूमि पर अतिक्रमण कर रखा था। आरोपियों द्वारा अतिक्रमित भूमि पर खेती किए जाने की सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी डीएस बागड़े के नेतृत्व में वनपाल कंचन सरोदे, वनरक्षक एसपी गीते, बीएस भोसले, निलेश चव्हाण, मनीष केने आदि ने कार्रवाई करते हुए मौके से ट्रैक्टर क्रमांक एमएच-40, बीएफ-1672 व हल जब्त किया। दोनों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम-1927 की धारा 2,4, 52, 69, 77, 66, 66 (ए), वन संरक्षण अधिनियम-1980 की धारा 2,3 के अनुसार मामला दर्ज किया गया।

Created On :   13 March 2022 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story