नाबालिग को वाहन देने वाले अभिभावकों पर कार्रवाई, लाखनी पुलिस ने वसूला 17 हजार जुर्माना

Action on parents giving vehicle to minor
नाबालिग को वाहन देने वाले अभिभावकों पर कार्रवाई, लाखनी पुलिस ने वसूला 17 हजार जुर्माना
भंडारा नाबालिग को वाहन देने वाले अभिभावकों पर कार्रवाई, लाखनी पुलिस ने वसूला 17 हजार जुर्माना

डिजिटल डेस्क, भंडारा| नाबालिग बच्चों को दोपहिया चलाने देने वाले वाहन मालिकों पर कार्रवाई कर लाखनी पुलिस ने कुल चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई 8 सितंबर को लाखनी शहर के अलग-अलग स्थानों पर की गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल 16 हजार 900 रुपयों का जुर्माना वसूल किया। पुलिस ने लाखनी के वार्ड क्रमांक 5 के धनराज उमराव साकुरे (48), अशोक नगर लाखनी के उमेश हरिभाऊ रेहपाडे (47), पश्चिम बाग निमखेडा हिंगणा निवासी माधवराव यस काले (52), नरेंद्र एस. पारसवार (55) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गत कुछ दिनों से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा नाबालिग बच्चों के पालकों पर लगातार कार्रवाई शुरू है। लाखनी में भी कई नाबालिग बच्चे बिना लाइसन्स के वाहन चलाते है। 

वहीं कुछ वाहन चालक सायलेन्सर बदलकर कर्कश आवाज वाले सायलेन्सर लगाकर नागरिकों को तकलिफ पहुचा रहे है। ऐसे वाहन चालकों पर पुलिस ने कार्रवाई का अभियान चलाया है। शनिवार 8 अक्टूबर को पुलिस ने नाबालिग वाहन चालकों पर कार्रवाई शुरू की। इस दौरान नाबालिग बालकों को वाहन चलाते हुए पकडकर उनके अभिभावकों पर मोटार वाहन कानून के तहत मामला दर्ज किया गया। साथ ही इनसे कुल 16 हजार 900 रूपए जुर्मान भी वसूल किया गया। लाखनी पुलिस ने चार अभिभावकों पर धारा 184, 191 अ, 1 मोवाका के तहत मामला दर्ज किया है। 

 

Created On :   10 Oct 2022 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story