दुय्यक निरीक्षक राज्य उत्पादन शुल्क की अवैध शराब पर कार्रवाई

Action on illegal liquor of Duyuk Inspector State Excise Duty
दुय्यक निरीक्षक राज्य उत्पादन शुल्क की अवैध शराब पर कार्रवाई
कार्रवाई दुय्यक निरीक्षक राज्य उत्पादन शुल्क की अवैध शराब पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, संग्रामपुर पातुर्डा बु. शेगांव के राज्य उत्पादन शुल्क विभाग को अवैध तरीके से शराब की बिक्री होने की गोपनीय जानकारी २६ जून को मिली। इस जानकारी के आधार पर राज्य उत्पादन शुल्क बुलढाणा की अधीक्षक भाग्यश्री जाधव के मार्गदर्शन में शेगांव के दुय्यम निरीक्षक एवं उनके दल ने छापा मारा। इस कार्रवाई में आरोपियों से देसी-विदेशी शराब समेत १ लाख २१ हजार का माल बरामद किया गया। राज्य उत्पादन शुल्क शेगांव के दुय्यम निरीक्षक एन. के. मावले एवं उनके दल के एस. आर. एडसक, सहा. दुय्यम निरीक्षक खामगांव एवं जवान अमोल सुसरे, गणेश भामोरे, वाहन चालक प्रफुल साखरे ने उन्हें मिली गुप्त जानकारी के अनुसार मौजे टुनकी तहसील संग्रामपुर जिला बुलढाणा में जाकर शराब बंदी कानून तहत जाल बिछाकर आरोपी विठ्ठल किसन गावंडे, सुमेध प्रकाश अजने, सुनिल बसंतलाल जैस्वाल तीनों निवासी टुनकी तहसील संग्रामपुर जिला बुलढाणा एवं प्रेमानंद दौलत वानखडे निवासी लाडणापुर तहसील संग्रामपुर चारों आरोपी अवैध तरीके से देशी, विदेशी शराब बिक्री करते नजर आए। उनके कब्जे से १८० मिली क्षमता के कुल १३ विदेशी शराब इम्पेरीअल ब्लु व्हिस्की के सिलबंद बोतलें विदेशी शराब समेत अन्य सामग्री ऐसा कुल १ लाख २१ हजार २० रूपए का माल बरामद किया। आरोपी के खिलाफ महाराष्ट्र शराब बंदी कानून की धारा ६५ ड एवं ८३ के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। आगे की राज्य उत्पादन शुल्क शेगांव के दुय्यम निरीक्षक एन. के. मालवे जांच कर रहे हैं। 

Created On :   28 Jun 2022 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story