- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- पैसेंजर ठूंसे हुए 54 आटो रिक्शा पर...
पैसेंजर ठूंसे हुए 54 आटो रिक्शा पर कार्रवाई, ट्रैफिक विभाग ने वसूला जुर्माना
डिजिटल डेस्क, अकोला। शहर में मोटर वाहन नियमों का उल्लंघन कर क्षमता से अधिक पैसेंजरों को अपने वाहन में बैठाकर असुरक्षित परिवहन करने वाले वाहनों की भरमार चल रही है यह जानकारी शहर यातायात नियंत्रण विभाग की नजर में आयी है। ऐसे वाहनों में प्रमुख रूप से आटो रिक्शा, मैक्जिमो जैसे यात्री वाहनों का समावेश है। इन वाहनों में शाला में जाने वाले छात्र तथा आस पास के ग्रामीण इलाकों में जाने वाले पैसेंजरों का समावेश होता है। ऐसे परिवहन के कारण स्कूली छात्रों व पैसेंजरों को बड़ा खतरा बना रहता है।
भविष्य में होने वाली दुर्घटना की संभावना को देखते हुए शहर यातायात नियंत्रण विभाग ने इस ओर अपना ध्यान केंद्रीत कर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करने का सिलसिला जारी कर दिया है। पिछले तीन दिनों से शहर से गुजरने वाली निजी लक्जरी बसों पर ट्रैफिक विभाग ने लगातार जुर्माना ठोंका। मंगलवार को शहर के 54 आटो रिक्शा व मैक्जिमो वाहनों में क्षमता से अधिक बैठाए गए छात्र और यात्रियों की संख्या को देखकर विभाग ने जुर्माने की कार्रवाई की जिसमें 92 हजार जुर्माना किया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष अभियान
नाशिक में घटी लक्जरी बस दुर्घटना की पार्श्वभूमि पर जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर ने विशेष रूप से इस मुद्दे पर ध्यान देकर शहर यातायात नियंत्रण विभाग को इस संदर्भ में विशेष अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत पुलिस यह कार्रवाईयां कर रही हैं। शहर में आटो रिक्शा में ठूंस कर मुसाफिरों को बैठाने का काम आटो रिक्शा चालक धडल्ले से करते हैं। इतना ही नहीं आटो रिक्शा कहीं भी किसी भी समय रोक कर यातायात में बाधा डालते हैं जिसके कारण छोटी छोटी दुर्घटनाएं होना आम हो गया है। विशेष रूप से शहर के चौराहों पर जहां चारों ओर से वाहनों का आवागमन होता है ऐसे स्थानों पर आटो रिक्शा खड़ी कर पैसंेजरों का इंतजार करने वाले आटो रिक्शा आम देखे जाते हैं। उनके इस रवैये के कारण सड़क पर चलने वाली यातायात पूरी तरह से बाधित होती है। वाहन चालक मोटर वाहन नियमों का पालन करें, सवारी वाहन क्षमता के अनुरुप ही सवारियों को बैठाए अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी यह चेतावनी शहर यातायात नियंत्रण विभाग पुलिस निरीक्षक विलास पाटील ने जारी की है।
Created On :   12 Oct 2022 6:49 PM IST