चार डॉक्टरों सहित 17 पर कार्रवाई, बोगस मृत्यु प्रमाणपत्र बनाकर बेचे सैकड़ों मवेशी    

Action on 17 including four doctors, hundreds of cattle sold by making bogus death certificates
चार डॉक्टरों सहित 17 पर कार्रवाई, बोगस मृत्यु प्रमाणपत्र बनाकर बेचे सैकड़ों मवेशी    
भंडारा चार डॉक्टरों सहित 17 पर कार्रवाई, बोगस मृत्यु प्रमाणपत्र बनाकर बेचे सैकड़ों मवेशी    

डिजिटल डेस्क, भंडारा. जिले की पवनी तहसील के सिरसाला की बलीराम गौमाता सेवाभावी संस्था में  बोगस मृत्यु प्रमाणपत्र बनाकर सैकड़ों मवेशियों को बेचने का मामला सामने आया है। पवनी पुलिस ने मंगलवार 25 अक्टूबर की शाम संस्था चालक विसर्जन सज्जन चौसरे को गिरफ्तार कर चार डाक्टरों सहित कुल 17 लोगों के खिलाफ  धारा 420, 467, 468, 471, 34 के तहत मामला दर्ज किया। गिरफ्तार आरोपी विसर्जन चौसरे को बुधवार को न्यायालय में हाजिर करने पर उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। 
 

Created On :   26 Oct 2022 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story