विशेष पुलिस दल की कार्रवाई गुटखा व अवैध शराब के साथ तीन पकड़ाए

Action of special police team caught three with gutkha and illegal liquor
विशेष पुलिस दल की कार्रवाई गुटखा व अवैध शराब के साथ तीन पकड़ाए
अकोला विशेष पुलिस दल की कार्रवाई गुटखा व अवैध शराब के साथ तीन पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, अकोला. तेल्हारा तहसील के मनब्दा फाटे के समीप विशेष पुलिस दल ने नाकाबंदी करते हुए प्रतिबंधित गुटखा ले जाते हुए दो और अवैध देशी शराब ले जाते हुए तीन लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की है। विशेष पुलिस दल को पेट्रोलिंग के दौरान मिली खुफिया खबर के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने मनब्दा फाटे के पास नाकाबंदी की जिसमें गजानन जयदेव चिमनकर अपनी एक्टिवा पर प्रतिबंधित गुटखे के 2 बोरे ले जाता पाया गया। इस व्यक्ति के पास से प्रतिबंधित गुटखा अलग अलग कंपनी का बरामद किया गया कुल 23,000 हजार रूपए कीमत का गुटखा तथा आरोपी का वाहन पुलिस ने जब्त किया। इसी दौरान आडसुल फाटे के पास पुलिस की पड़ताल में उमेश दामोदर साबले अपनी बाइक पर 6 बाक्स अवैध देशी शराब ले जाते हुए पुलिस ने पकड़ में आया इस व्यक्ति से 18,000 रूपए कीमत का माल पुलिस ने जब्त किया है। तीसरी कार्रवाई में विशेष पुलिस दल ने मनब्दा के आरोपी गजानन बकाराम थोटे से 123 बोतलें अवैध देशी शराब की जब्त की। कार्रवाई में कुल 1,86,000 रूपए का माल जिसमें प्रतिबंधित गुटखा व अवैध शराब का समावेश है पुलिस ने जब्त किया। आरोपियों के दो वाहन भी इस जब्ती कार्रवाई में शामिल है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विलास पाटील व उनकी टीम ने अंजाम दी। 

 

Created On :   23 Jun 2022 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story