5 लाख के गांजा समेत 11 लाख 28 हजार का माल जब्त

Action of police and LCB - goods worth 11 lakh 28 thousand including ganja worth 5 lakh seized
5 लाख के गांजा समेत 11 लाख 28 हजार का माल जब्त
पुलिस और एलसीबी की कार्रवाई 5 लाख के गांजा समेत 11 लाख 28 हजार का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, देऊलगांव राजा। गैरकानूनी तरीके से गांजा की यातायात हो रही है, ऐसी मिली जानकारी के अाधार पर स्थानीय पुलिस व एलसीबी दस्ते ने की संयुक्त कार्रवाई में गांजा समेत कुल ११ लाख २८ हजार ३२० रुपये मूल्य का माल जब्त किए जाने की कार्रवाई सोमवार की रात मंगलवार की सुबह २ बजे के दौरान की गई। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार जालना से देऊलगांव राजा की ओर गांजा का यातायात हो रहा है, ऐसी जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई। इस जानकारी के आधार पर देउलगांव राजा पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक जयवंत सातव व एलसीबी बुलढाणा के पुलिस उपनिरीक्षक श्रीकांत जिंदमवार के संयुक्त दस्ते ने शहर के पास बाईपास पर स्थित धूमके कॉम्प्लेक्स के सामने जाल बिछाया। सोमवार की रात व मंगलवार की सुबह २ बजे के दौरान वाहन क्रमांक एमएच २८ ए झेड ०६३२ आता दिखाई दिया। 

इस वाहन की जांच करने पर वाहन मे सफेद रंग के थैले में ४२ किलो ३६० ग्राम गीला गांजा मूल्य प्रति किलो १२ हजार रुपये समेत मूल्य ५ लाख ८ हजार ३२० रुपये तथा दो मोबाइल मूल्य २० हजार रुपये एवं टाटा कंपनी का वाहन ६ लाख रुपये समेत कुल ११ लाख २८ हजार ३२० रुपयों का माल पंचों के समक्ष जब्त किया गया। वाहन में बैठे कुल चार आरोपियों में से दो आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया, किंतु दो आरोपी घटनास्थल से फरार होने में कामयाब रहे। पकड़े गए आरोपियों में रावसाहेब भगवान मलवर (२९) निवासी शिराला, तहसील जाफ्राबाद, समाधान भगवान जाधव (२९) निवासी शिराला, तहसील जाफ्राबाद व फरार आरोपियों में भरत रामकृष्ण सुरलकर निवासी धाड, जिला बुलढाणा व रामदास पवार निवासी संजय नगर, देऊलगांव राजा का समावेश है।

इन्होंने दिया कार्रवाई को अंजाम

इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक जयवंत सातव, सहायक पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय वाघमारे, एलसीबी के पुलिस उपनिरीक्षक श्रीकांत जिंदमवार समेत पुलिस कर्मचारी बद्रीनाथ डीघोले, शिवशंकर कायंदे, राहुल मुले, विनोद गवली ने सहभाग लिया। आरोपियों के खिलाफ नशीले पदार्थ एक्ट तहत विविध धाराओं अंतर्गत अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय वाघमारे कर रहे हैं।

Created On :   24 March 2022 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story