5 हजार की रिश्वत लेते पंस अधिकारी पकड़ाया

Action of ACB - officer caught taking bribe of 5 thousand
5 हजार की रिश्वत लेते पंस अधिकारी पकड़ाया
एसीबी की कार्रवाई 5 हजार की रिश्वत लेते पंस अधिकारी पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, पाटणसावंगी। अधीनस्थ कर्मचारी के तबादले के बाद उसे तबादला नोट शीट देने के लिए 5 हजार रुपए रिश्वत की मांगने वाले सावनेर पंचायत समिति के सहायक प्रशासन अधिकारी योगेश अशोक सांगेवार (48) निवासी राऊत ले-आउट, गार्डन के पास, झिंगाबाई टाकली, नागपुर को मंगलवार की दोपहर एसीबी के दस्ते ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरियादी पूर्व में पंस सावनेर में वरिष्ठ कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। हाल ही में उसका नागपुर तबादला हुआ था। तबादले के स्थान पर पदग्रहण के पूर्व उसे सावनेर कार्यालय से तबादला नोट शीट की आवश्यकता थी। उक्त कर्मचारी ने पंस सावनेर के सहायक प्रशासन अधिकारी योगेश सांगेवार के पास आवेदन देकर नोट शीट की मांग की। इस काम के बदले सांगेवार ने 5 हजार रुपए की मांग की। कर्मचारी ने इसकी शिकायत एसीबी कार्यालय नागपुर में की। पुलिस उपविभागीय अधिकारी संदीप जाधव ने आरोप की सत्यता को परखने के बाद एचसी प्रवीण पड़ोले, पंकज घोड़के, लक्ष्मण परतेकी, सदानंद सिरसाट आदि के साथ एक टीम बना कर मंगलवार की दोपहर 3 बजे के करीब पंस सावनेर में दबिश देकर आरोपी योगेश सांगेवार को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। सांगेवार को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Created On :   26 Oct 2021 10:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story