- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- महिला शराब विक्रेता सहित पांच लोगों...
महिला शराब विक्रेता सहित पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई, महुए की शराब के साथ सामग्री भी जब्त
डिजिटल डेस्क, भंडारा. जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकडे के मार्गदर्शन में आंधलगांव, साकोली, लाखांदुर व पालांदुर के थानेदार ने क्षेत्र के अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर महिला शराब विक्रेता सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने महुए की शराब, महुए का सड़वा व शराब बनाने की सामग्री सहित करीब 40 हजार 55 रुपयों का माल जब्त किया है। जानकारी के अनुसार वरठी पुलिस ने अवैध तरीके से महुआ शराब बेचने वाले अक्षय उर्फ बबलू गंगाधर देशभ्रतार(27) के खिलाफ कार्रवाई कर उसके पास से महुआ शराब बनाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाला 350 किलो सड़वा, लोहे के दो ड्रम ऐसे 37 हजार रुपयों का माल जब्त किया। इसी तरह आंधलगांव पुलिस ने शराब विक्रेता सुनील शिवचरण निमजे (47) को पकड़कर उसके पास से प्लास्टिक की डबकी में भरी शराब बरामद की है तो लाखांदुर पुलिस ने महिला अवैध शराब विक्रेता पिंपलगांव/कोहली निवासी श्रीमती दुईता कैलाश नंदागवली(40) के खिलाफ कार्रवाई की है।
इसी तरह पालांदुर पुलिस ने ग्राम मेंढा केे गिरिधर जगन हजारे (43) को 180 एमएल विदेशी शराब के साथ पकड़ा है। उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 65 (ई) महाराष्ट्र शराब बंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच शुरू है।
Created On :   22 Nov 2022 7:09 PM IST