प्लास्टिक का इस्तेमाल करनेवाले 20 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई

Action against 20 shopkeepers who use plastic
प्लास्टिक का इस्तेमाल करनेवाले 20 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई
वर्धा प्लास्टिक का इस्तेमाल करनेवाले 20 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, वर्धा. केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से एकल उपयोग प्लास्टिक के वस्तू पर पूर्णरूप से बंदी लागू करने की घोषणा की है। इसके कारण प्लास्टिक का इस्तेमाल करनेवाले 20 दुकानदारों पर कारवाई की गई है। बारिश के कारण पालिका की मंगलवार व बुधवार को कारवाई बंद रही लेकिन अब गुरुवार से पुन: कारवाई आरंभ की जाएगी। अब तक किसी भी दुकानदार पर जुर्माना नहीं लगाया गया है लेकिन अब उन पर जुर्माना लगाने के संकेत पालिका प्रशासन ने दिये हैं। राज्य सरकार ने एकल उपयोग के प्लास्टिक पर  2018 में बंदी लगाई थी। नगर पालिका की ओर से कार्रवाई भी की गई थी लेकिन कोरोना के कारण यह अभियान रूक गया था। 2018 से 2022 की कालावधि में पालिका ने आसपास करीब 10 से 12 टन प्लास्टिक जब्त किया। फेरीवाले, होटल, रेस्टॉरेंट, प्लॉस्टिक व्यवसायियों पर कार्रवाई करते हुए 3 लाख 17 हजार 500 रुपए का रुपए का जुर्माना लगाया गया था। उसके बाद कोरोना महामारी के कारण इस ओर उदासीनता दिखाई दी। प्लास्टिक के उपयोग में बड़ी मात्रा में बढोतरी होने लगी। व्यावसायिकों द्वारा बंदी नहीं रहने वाले राज्यों से प्लास्टिक बुलाकर शहर में खुलेआम बेचा जाने लगा। अब केंद्र सरकार ने एकल उपयोग प्लास्टिक पर बंदी लगाई है। जिसके अनुसार शहर में 10 जगहों पर सूचना फ्लेक्स लगाए गए हैं। नप कर्मचारियों की ओर से प्लास्टिक का उपयोग करनेवालों के खिलाफ सोमवार को कारवाई की गई। इस दरम्यान 20 दुकानदारों के पास से 10 किलो प्लास्टिक जब्त किया गया। किसी भी दुकानदार पर जुर्माना नहीं लगाया गया है। बारिश के कारण दो दिन कारवाई बंद रही। अब गुरुवार से कारवाई पुन: आरंभ की जायेगी। इस दरम्यान प्लास्टिक का उपयोग करनेवालों पर जुर्माना लगाया जायेगा। यह कारवाई स्वच्छता निरीक्षक अशोक ठाकुर, विशाल सोमवंशी, नवीन गुनडे, स्नेहा मेश्राम, गुरुदेव हटवार, लंकेश गोणाडे ने की हैं।

 

Created On :   7 July 2022 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story