तेजाब से भरा टैंकर पलटा, खेत की हरी भरी फसल हो गई खाक

Acid filled tanker reflex in Umaria,crop burned in the field
तेजाब से भरा टैंकर पलटा, खेत की हरी भरी फसल हो गई खाक
तेजाब से भरा टैंकर पलटा, खेत की हरी भरी फसल हो गई खाक

डिजिटल डेस्क उमरिया,। यहां ग्राम भरौला के पास कटनी जा रहा एसिड भरा टेंकर अनियंत्रित होकर खेत पर पलट जाने के कारण किसान की हरी भरी फसल झुलस कर ध़आं हो गई । एसिड इतना स्ट्रांग था कि हरी फसलस में आग लग लई । इस आग को बमुश्किल आठ घंटे में बुझाया जा सका । एनएच 78 के  किनारे भरौला गांव में सड़क किनारे एसिड से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। सोमवार रात करीब एक बजे की यह घटना बताई गई है। घटना में एसिड के फैलते ही खेत में खड़ी हरी फसल झुलस गई। चारों ओर धुंआ व आग फैल गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक को पकड़कर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आठ घण्टे बाद सुबह 11 बजे तक आग बुझाई जा सकी। राजस्व विभाग द्वारा नियमानुसार पीडि़त किसानों को मुआवजा देने की बात कही गई है।
पीडि़त किसान सुनील मिश्रा पिता हनुमानप्रसाद  (30) ने बताया कि  सुबह तकरीबन आठ बजे उन्हें घटना की जानकारी मिली थी। रात में वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 7584 उमरिया की ओर से कटनी रूट पर  जा रहा था। अचानक सड़क किनारे अनियंत्रित हुआ और चारों पहिया ऊपर व टैंकर का तरल पदार्थ खेत में फैल गया। टेंकर में भरे एसिड के रिसाव से तेज धुएं के साथ आसपास तीन खेत में खड़ी फसल झुलस गई। घटना की खबर फैलते ही आसपास के लोग इक_ा हो गये। सूचना पर बांधवगढ़ एसडीएम ऋषि पवार ने मौका मुआयना भी किया।
टला हादसा, किसान को नुकसान
भरौला गांव में हादसाग्रस्त स्थल काफी भीड़ भाड़ वाला बताया जाता है। अक्सर गांव से लगे एनएच में वाहनों के साथ राहगीरों की आवाजाही रात में भी बनी रहती है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात में खेत में एसिड गिरते ही दुर्गंध व धुएं ने लोगों को दहशत में डाल दिया। चारों ओर धुआं ही धुआं दिख रहा था। गनीमत रही कि ट्रक हाईवे में नहीं पलटा अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। घटना के बाद घण्टों तक खेत में आग सुलगती रही थी। पुलिस ने ट्रक चालक पकड़कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।
इनका कहना  है
 सूचना पर मैंने स्थल का भ्रमण किया था। एसिड गिरने से नुकसान किसान का नुकसान हुआ है। नियमानुसार पीडि़त को मुआवजा दिया जायेगा।
ऋषि पवार, एसडीएम बांधवगढ़।

 

Created On :   20 Sept 2017 7:38 AM

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story