- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- दमोह
- /
- PMआवास योजना में घोटाला : दोषियों...
PMआवास योजना में घोटाला : दोषियों को सजा, शिकायतकर्ता को इनाम
डिजिटल डेस्क,दमोह। एक तरफ ग्राम पंचायत कुम्हारी में पदस्थ सचिव, रोजगार सहायक को पीएम आवास वितरण में की गई अनियमित्ताओं के चलते निलंबित किया गया है। वहीं जपं के CEO को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए संबंधित लिपिक को भी निलंबित कर दिया गया। गौरतलब है कि जपं पटेरा की ग्राम पंचायत कुम्हारी में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक जैसे दो नामों के व्यक्ति होने का फायदा उठाते हुए सचिव वीरेन्द्र सिंह लोधी व रोजगार सहायक ने सूची में पहले पात्र को आवास का वितरण न करते हुए नियम के खिलाफ जाकर दूसरे व्यक्ति को पीएम आवास योजना से लाभान्वित कर दिया था।
जुलानिया को की थी शिकायत
अपर मुख्य सचिव राधेश्याम जुलानिया ने घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गड़बड़ियों की शिकायत किए जाने वाले शिकायतकर्ता को शिकायत की जांच सही पाए जाने पर 5 हजार रूपए का नगद इनाम दिया जाएगा। जिस बात के कारण ग्राम कुम्हारी निवासी भगवत लोधी ने जुलानिया को इस बात की शिकायत की थी। उसने बताया कि शुक्की बाई पत्नी रतिराम को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान किया गया है वह नियम के खिलाफ है। इस बात की जांच के लिए कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं दमोह को निर्देशित किया था। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर जांच रिपोर्ट जुलानिया को भेजी गई थी। जुलानिया ने संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश देते हुए शिकायतकर्ता भगवत लोधी को 5 हजार रूपए का चैक भेजा।
दोषियों को किया निलंबित
जिपं के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने इस मामले में दोषी ग्राम पंचायत कुम्हारी के तत्कालीन सचिव वीरेन्द्र सिंह ठाकुर, नोडल अधिकारी सहायक विस्तार अधिकारी डीके श्रीवास्तव, लिपिक ओपी पौराणिक को निलंबित किया है तथा रोजगार सहायक के खिलाफ भी कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। वहीं तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जपं पटेरा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
Created On :   20 Sept 2017 8:38 AM IST