- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- मीटर रीडर बनकर चेन लूटने वाला आरोपी...
मीटर रीडर बनकर चेन लूटने वाला आरोपी चढ़ा हत्थे
वैढऩ कोतवाली पुलिस ने बिहार प्रांत से आरोपी को गिरफ्तार करते हुए सोने की चेन व पल्सर बाइक की बरामद
डिजिटल डेस्क सिंगरौली(वैढऩ)। वैढऩ कोतवाली पुलिस ने विगत दिनों बिलौंजी में हुई चेन लूट की घटना का खुलासा कर दिया। गुरूवार को पुलिस ने लूट कांड में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई सोने की चेन व वारदात में प्रयोग की गई बाइक बरामद कर ली है। वैढऩ कोतवाली प्रभारी ने बताया कि विगत 6 नवंबर को बिलौंजी निवासी सुमन गुप्ता पति विनय गुप्ता के घर में आरोपी मीटर रीडर बनकर घुसने के बाद सोने की चेन लूटकर फरार हो गये थे। पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इस दौरान जानकारी मिली थी कि बिहार निवासी संदिग्ध युवक सिंगरौली में आये हुए हंै। पुलिस ने संदिग्ध बलजीत कुमार ठठेरा पिता स्व. मिथिलेश ठठेरा उम्र 30 निवासी ग्राम सेमली थाना कुरसेला जिला कटिहार बिहार को पकडकऱ पूछताछ की। उसने कबूला था कि वह अपने साथी चिप्पा उर्फ कुंदन कुमार पिता दिनेश कुमार शाह निवासी समेली थाना कुरसेला जिला कटिहार बिहार के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पौने दो तोले की सोने की चेन बरामद की है। घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक व बैग को शक्तिनगर स्थित अस्थाई कमरे से बरामद की है। पुलिस ने आरोपी बलजीत के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई पूरी कर गुरूवार को कोर्ट में पेश किया है। जबकि दूसरे फरार आरोपी की तलाश में दबिश की कार्रवाई की जा रही है। उधर पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है
पहले करते हैं रेकी
आरोपी ने बताया है कि घटना करने से पहले दोनों सोने के जेवर साफ करने के बहाने शिकार की रेकी किया करते हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद दूसरे शहरों में डेरा जमा लेते थे। पुलिस अब इनके अपराधिक रिकार्ड को खंगालने में जुटी है। पुलिस टीम में निरीक्षक अरूण कुमार पांडेय, उनि पुष्पेंद्र धुर्वे, प्रआ पप्पू सिंह, अरविंद द्विवेदी, पिंटू राय, आ जितेंद्र सेंगर, महेेश पटेल, पंकज सिंह शामिल थे।
Created On :   13 Nov 2020 7:55 PM IST