21 वर्ष से फरार दहेज प्रताडऩा का आरोपी शहडोल में धरा गया

Accused of dowry harassment absconding for 21 years was arrested in Shahdol
21 वर्ष से फरार दहेज प्रताडऩा का आरोपी शहडोल में धरा गया
21 वर्ष से फरार दहेज प्रताडऩा का आरोपी शहडोल में धरा गया

डिजिटल डेस्क सीधी। दहेज प्रताडऩा का अपराध दर्ज होने के बाद पिछले 21 वर्ष से फरार आरोपी अंतत: शहडोल से पकड़ लिया गया है। मझौली के थाना प्रभारी सतीश मिश्रा ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। 
बता दें कि नवागत थाना प्रभारी द्वारा कई वर्षों से जो अपराधी फरार चल रहे थे और समाज में अशांति फैलाने का काम कर रहे थे ऐसे शातिर अपराधियों को भी गिरफ्तार कर कार्यवाई कराने का सफल कार्य किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ 21 वर्षों से दहेज प्रताडऩा जैसे गंभीर अपराध के मामले में फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदलाल उर्फ बब्बू केवट पिता राम सुमिरन केवट उम्र निवासी दियाडोल थाना मझौली के खिलाफ 21 वर्ष पूर्व प्रकरण क्रमांक 303/99 अपराध की धारा 498 भादंसं जैसे गंभीर अपराध के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था जो फरार था जिसको लेकर थाना प्रभारी द्वारा आरोपी के संबंध में खुफिया जानकारी एकत्रित की गई। उसी के अनुसार शहडोल जिला से आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। शहडोल जिला गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम को कड़ी मशक्कत के वाद अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। इसी तरह जिला उमरिया के ग्राम व थाना इंदवार निवासी जानकी लोनी पति गोबर्धन लोनी एवं जयबर्धन लोनी पिता गोबर्धन लोनी जो पुत्र व माता हैं जिन्हें अपराध की धारा 380, 457 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
 

Created On :   15 Oct 2020 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story