लोहे के एंगल चुराने वाले पकड़ाए

Accused Caught stealing iron angles
लोहे के एंगल चुराने वाले पकड़ाए
अकोला लोहे के एंगल चुराने वाले पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, अकोला. एमआईडीसी पुलिस ने खेत में पेड़ों की सुरक्षा के लिए लगाए गए कम्पाऊंड के लोहे के एंगल चाुराने वाले दो आरोपियों का पता लगाकर उनके कब्जे से चोरी किया हुआ माल जब्त कर लिया है। तोष्णीवाल ले आउट अकोला निवासी 60 वर्षीय शिकायतकर्ता देवानंद भागीरथ लुलानी ने एमआईडीसी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 17/10/22 से 18/10/22 के बीच वह कुंभारी खेत परिसर में क्रशर मशीन चला रहे थे। उनकी 15 एकड़ जमीन में कहीं-कहीं सागौन के पेड़ लगाए गए है और 12000/- रुपये मूल्य की 8 लोहे के जालीदार एंगल कम्पाऊंड के रूप में लगाए गए ताकि जानवरों को उन पेड़ों को खाने से रोका जा सके। अज्ञात चोरों ने इन लोहे के कम्पाऊंड में लगे एंगल चोरी कर लिए। चोरी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर एमआईडीसी पुलिस ने पड़ताल की जिसमें आरोपी सुमेध दिवाकर क्षीरसागर उम्र 34 वर्ष, आकाश प्रशांत क्षीरसागर उम्र 23 वर्ष, दोनों कुंभारी के रहने वाले है उन्हें हिरासत में लिया गया और उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया मामले में लिप्त एक आरोपी फरार हो गया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत के मार्गदर्शन में तथा  पुलिस निरीक्षक किशोर वानखडे के नेतृत्व में एमआईडीसी पुलिस की डीबी टीम एएसआई दयाराम राठोड़ हेड कान्स्टेबल विजय अंभोरे, सतीश प्रधान ने अंजाम दी। 

Created On :   29 Oct 2022 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story