यूपी से नशे की खेप लेकर आए आरोपी को पकड़ा, बोलेरो जब्त
डिजिटल डेस्क,सतना। नागौद पुलिस ने उत्तरप्रदेश से बोलेरो में नशीले सिरप की खेप लेकर आ रहे आरोपी को सितपुरा के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया। टीआई पंकज शुक्ला ने बताया कि सोमवार दोपहर को मुखबिर से सूचना मिलने पर सितपुरा में दबिश दी गई तो बोलेरो क्रमांक यूपी 90 एक्स 9004 में सवार आरोपी रोहित शुक्ला उर्फ इंद्र कुमार पुत्र काशी प्रसाद शुक्ला 27 वर्ष, निवासी नरैनी, जिला बांदा (यूपी) पुलिस को देखकर भागने लगा। तब पीछा कर पकड़ लिया गया और गाड़ी की तलाशी ली गई तो एक झोले में 90 शीशी नशीला कफ- सिरप मिल गया, जिसकी कीमत 11 हजार 800 रुपए थी।
आरोपी के पास सिरप की खरीदी-बिक्री के कोई दस्तावेज नहीं मिले, लिहाजा उसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8बी, 21 व 22 के अलावा 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट की कायमी की गई। आरोपी के कब्जे से तस्करी में इस्तेमाल की जा रही बोलेरो भी जब्त की गई है, जिसका बाजार मूल्य 8 लाख रुपए निकाला गया। आरोपी ने बांदा से नशीला सिरप लाकर नागौद क्षेत्र में सप्लाई करने का खुलासा किया है। उससे मिली जानकारी के बाद नशे के स्थानीय सौदागरों की धर-पकड़ के प्रयास शुरू किए गए हैं। इस कार्रवाई में एएसआई हेमराज सिंह, प्रधान आरक्षक राहुल सिंह, संजय मिश्रा, धनेन्द्र दाहिया, आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह और बीरबहादुर सिंह शामिल थे।
Created On :   10 Jan 2023 1:08 PM IST