ढ़ाई लाख की शराब और कार के साथ आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क सतना। अमरपाटन पुलिस ने ढ़ाई लाख की शराब और कार के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। थाना प्रभारी संदीप भारतीय ने बताया कि सोमवार सुबह पुख्ता सूत्रों से सूचना मिलने पर किरहाई गांव के पास घेराबंदी की गई, इसी दौरान ताला की तरफ से कार क्रमांक एमपी 19 सीसी- 0850 तेजी से आई, जिसे रोककर तलाशी ली गई तो पिछली सीट और डिग्गी में 8 पेटी (400 पाव) देशी शराब लोड मिली, जिसकी कीमत 40 हजार रुपए थी। वहीं कार का बाजार मूल्य 2 लाख रुपए निकाला गया। मौके से कार चालक अनिल पुत्र मंगलदीन तिवारी 26 वर्ष, निवासी देवरी थाना रामनगर, से पूछताछ की गई तो उसने रीवा के गोविंदगढ़ से सस्ती दर पर शराब लाकर रामनगर में सप्लाई करने की योजना का खुलासा कर दिया। लिहाजा आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत कायमी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं सप्लायर की धर-पकड़ के लिए रीवा पुलिस से सम्पर्क किया जा रहा है।
यहां भी हुई छापामार कार्रवाई —-
उचेहरा पुलिस ने पुष्पेन्द्र उर्फ दद्दू दाहिया निवासी परसमनिया, गुलाब सिंह निवासी पन्ना, अशोक सिंह निवासी पिपरा महाराजपुर और लक्खू भूनिया निवासी तुषगवां, को गिरफ्तार कर 2 हजार रुपए की 20 लीटर हाथ भट्ठी शराब जब्त की है। वहीं नागौद पुलिस ने लवकुश साहू 26 वर्ष, निवासी उमरहट, लाला कुशवाहा 32 वर्ष, निवासी कंचनपुर, विकास चौधरी 26 वर्ष, निवासी श्यामनगर, रंजीत जायसवाल निवासी नंदहा, धनीलाल जायसवाल निवासी पोंडी, हरीशंकर उर्फ राजेश दाहिया, निवासी पोंडी और लल्लू कुमार प्रजापति 58 वर्ष, निवासी रहिकवारा के कब्जे से 9 हजार 350 रुपए की देशी और हाथ भट्ठी शराब जब्त कर कायमी की है।
Created On :   1 Feb 2022 5:02 PM IST