10 लाख की ब्राउन शुगर के साथ आरोपी गिरफ्तार

Accused arrested with brown sugar worth 10 lakhs
10 लाख की ब्राउन शुगर के साथ आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान से खेप लेकर वैढऩ आया था आरोपी, पुलिस कर रही पूछताछ 10 लाख की ब्राउन शुगर के साथ आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क  सिंगरौली (वैढऩ)। राजस्थान से ब्राउन सुगर की खेप लेकर वैढऩ आए एक व्यक्ति को विंध्यनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शक्तिनगर की तरफ से मादक पदार्थ की खेप लेकर वैढऩ की तरफ आ रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति को विंध्यनगर के पास रोक कर तलाशी ली तो उसके पास से 20 ग्राम ब्राउन शुगर मिली। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक मांगीलाल शर्मा पिता रामलाल शर्मा उम्र 40 साल निवासी दोलपुरा थाना जावदा जिला चित्तौडगढ़़ राजस्थान का रहने वाला है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह ब्राउन शुगर की खेप कहां और किन-किन लोगों को बेचता था। विंध्यनगर थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि आरोपी अभी तक कितनी बार ब्राउन शुगर की खेप लेकर सिंगरौली आ चुका है और किन-किन लोगों को बेचता था। इसी जानकारी एकत्र करने के लिए आरोपी को रिमांड पर लिए जाने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को शक है कि आरोपी जिले के कई क्षेत्रों में अपना कारोबार फैला रहा था। लिहाजा पुलिस तस्करों की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।
पूर्व में जब्त हुई थी हेरोइन
जिले में अभी तक ब्राउन शुगर, हेरोइन, चरस जैसे मादक पदार्थों की बिक्री बहुत ही कम होती थी, लेकिन पिछले तीन माह के दौरान हेरोइन व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। लिहाजा माना जा रहा है कि जिले में अब ब्राउन शुगर, हेरोइन, चरस जैसे मादक पदार्थों की तस्करी भी शुरु हो गई है। एसपी वीरेंद्र सिंह, एएसपी अनिल सोनकर सीएसपी देवेश पाठक के निर्देश में विंध्यनगर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में थाना प्रभारी के अलावा एसआई एसके दुबे, प्रधान आरक्षक मुनेंद्र राणा, आरक्षक आनंद पटेल, नितिन गौतम, अजय सिंह, आरक्षक अमित द्विवेदी, प्रकाश डोडवे शामिल थे।
 

Created On :   29 Sept 2021 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story