45 हजार के कफ-सिरप से लोड़ कार समेत आरोपी गिरफ्तार

Accused arrested including car loaded with cough syrup of 45 thousand
45 हजार के कफ-सिरप से लोड़ कार समेत आरोपी गिरफ्तार
सतना 45 हजार के कफ-सिरप से लोड़ कार समेत आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सतना। रामपुर बाघेलान पुलिस ने लग्जरी कार में कफ-सिरप की तस्करी कर रहे आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया, जिसके खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। बताया गया है कि बुधवार की रात को उत्तर प्रदेश की तरफ से नशीले सिरप की तस्करी होने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने बड़ी बरती गांव के पास घेराबंदी कर इनोवा क्रमांक यूपी 65 एटी- 4938 को रोककर तलाशी ली तो पीछे की सीट पर कागज के कार्टूनो में छिपाकर रखा गया 260 शीशी कफ-सिरप बरामद हो गया, जिसकी कीमत 45 हजार 500 रुपए थी। इसके सम्बंध में जब कार चला रहे भोले उर्फ धर्मेन्द्र सिंह पुत्र धीरेन्द्र सिंह पटेल 29 वर्ष, निवासी बड़ी बरती, हाल इंद्रा नगर रीवा, से पूछताछ की गई तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया, लिहाजा सिरप समेत 12 लाख की कार और 31 हजार का फोन जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ 8बी, 21, 22, एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 मध्यप्रदेश ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी के खिलाफ पिछले साल भी कफ-सिरप की तस्करी का मामला पंजीबद्ध किया गया था।

Created On :   11 Feb 2022 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story