समृध्दि महामार्ग कार्य के दौरान वाहनाें से बैटरी व डीज़ल चोरी करनेवाले आरोपी गिरफ्तार

Accused arrested for stealing battery and diesel from vehicles during prosperity highway work
समृध्दि महामार्ग कार्य के दौरान वाहनाें से बैटरी व डीज़ल चोरी करनेवाले आरोपी गिरफ्तार
वाशिम समृध्दि महामार्ग कार्य के दौरान वाहनाें से बैटरी व डीज़ल चोरी करनेवाले आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, वाशिम। जऊलका पुलिस स्टेशन क्षेत्र के ग्राम कवरदरी के समीपस्थ समृध्दि महामार्ग के कार्य के दौरान गत 19 मार्च को 5 वाहनाें की 10 बैटरियां और लगभग 500 लीटर डीज़ल चुराने के मामले में जऊलका पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत मंे लेकर उनके कब्जे से बैटरियां, डीजल समेत 1 लाख 11 हज़ार रुपए मूल्य का माल ज़ब्त किया । जऊलका पुलिस स्टेशन क्षेत्र के ग्राम कवरदरी के समीपस्थ समृध्दि महामार्ग का कार्य प्रगतिपथ पर रहते शेखावती इंटरप्रिनिअर ठेकेदार कम्पनी का यहां पर कैम्प लगाया हुआ है । गत 19 मार्च की रात 12 से 4 बजे के दौरान उक्त कैम्व से 4 टिप्पर तथा 1 एक्सावेटर ऐसे 5 वाहनाें की 10 बैटरियां और लगभग 500 लीटर डीज़ल ऐसा 90 हज़ार रुपए का माल चोरी होने की शिकायत कम्पनी के मैकेनिकल इंजिनिअर आकांशु अजयबिरसिंह गहीलोत ने जउलका पुलिस स्टेशन में दी । जिस पर भादंवि की धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया गया । इस मामले की जांच शुरु रहते जउलका पुलिस ने प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर ग्राम कवरदरी से संदिग्ध अक्षय संजय पवार (20) तथा उसके साथी आदेश सुरेश राठोड (19) व विधि संघर्षित बालक इतिहास सुरेश राठोड (16) इन तीनों को कब्जे में लेकर पुछताछ की जिसमें तीनांे ने उक्त चोरी करने की बात कबुली । इन आरोपियों के कब्जे से 77 हज़ार रुपए मूल्य की 11 बैटरियां तथा 9 हज़ार रुपए मूल्य का 85 लीटर डीज़ल, अपराध में इस्तेमाल की गई 25 हज़ार रुपए मूल्य की दुपहिया क्रमांक एमएच 37 वाय 4662 ऐसा कुल 1 लाख 11 हज़ार रुपए का माल ज़ब्त किया गया । उक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे व उपविभागीय पुलिस अधिकारी यशवंत केडगे के मार्गदर्शन में जांच अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक अजिनाथ मोरे, पुलिस उपनिरीक्षक प्रणिल पाटिल, चालक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक निरंजन वानखडे, पुकां निलेश घुगे, पुकां दिपक कावरखे ने की ।

Created On :   25 March 2022 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story