2 ने गंवाई जान-1 की हालत गंभीर

Accidents in Wardha and Pulgaon - 2 lost their lives - 1 critical condition
2 ने गंवाई जान-1 की हालत गंभीर
वर्धा और पुलगांव में हादसे 2 ने गंवाई जान-1 की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, वर्धा। समीपस्थ भूगाव स्थित उत्तम गलवा कंपनी के एमएनडी परिसर में कन्वर्टर बेल्ट की चपेट में आकर ऑपरेटर कामगार की मौत हो गई। यह दुर्घटना रविवार की सुबह 5 बजे के दरम्यान हुई। सुरक्षा उपकरण व लगातार हो रही तकनीकी  खराबी पर कामगारों ने नाराजगी जतायी है। कमलेश गजभिये यह मृतक कामगार का नाम है। वह भंडारा जिले का निवासी है। मृतक कमलेश गजभिये गत दस वर्ष से भूगांव की उत्तम गलवा कंपनी में ऑपरेटर पद पर कार्यरत था। हमेशा की तरहा  वह मिक्सिंग एन्ड नेड्यूलायझिंग ड्रम विभाग में नाइट डयूटी पर था। अचानक बेल्ट पर गिरने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जहां दो से अधिक  कामगारों की आवश्यकता है। वहां एक ही कामगार व्दारा काम चलाया रहा रहा है। कामगार मशीन की चपेट में आने से सहयोगी ने शोर मचाने से मौजूद कर्मचारियों ने मशीन बंद की। कन्वर्टर बेल्ट में फंसा कमलेश का शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सेवाग्राम अस्पताल लाया गया।  मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता करने की मांग कर्मचारी कर रहे हैं।

दो ट्रकों की टक्कर में चालक की मृत्यु

पुलगांव में दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर में एक ट्रक  चालक की मौत हो गई। जबकि क्लीनर घायल हो गया। यह दुर्घटना केलापुर समीप 12 फरवरी की रात 8 बजे के दरम्यान हुई। रवी जाधव (26) मेहकर निवासी यह मृतक का नाम हैं। बुलढाणा जिले के मेहकर निवासी  रवि भास्कर जाधव एमएच 28-बीबी-0933 क्रमांक का ट्रक लेकर पुलगांव से  नागपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान वर्धा से पुलगांव की ओर आ रहे यूपी 60- एटी-5080 क्रमांक के ट्रक को उसने केलापुर के पास टक्कर मार  दी। इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया। मृतक का शव बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। घायल क्लीनर प्रकाश लष्कर को ट्रक से बाहर निकालकर पुलगांव के अस्पताल में उपचार हेतु भेजा गया। दो ट्रकों के बीच हुई दुर्घटना के कारण यातायात बाधित हो गयी थी। इस प्रकरण में पुलगांव पुलिस ने ट्रक चालक रवी जाधव के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। आगे की जांच की जा रही हैं।

Created On :   14 Feb 2022 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story