कार और ऑटोरिक्शा की टक्कर में चार लोगों की मौत

Accident - Four killed in car-autorickshaw collision
कार और ऑटोरिक्शा की टक्कर में चार लोगों की मौत
हादसा कार और ऑटोरिक्शा की टक्कर में चार लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे जिले के अंबरनाथ इलाके में तेज रफ्तार कार और ऑटोरिक्शा की टक्कर में चार लोगों की जान चली गई है। हादसा पालेगांव में न्यू एमआईडीसी रोड पर रविवार रात 10 बजे के करीब हुआ। हादसे में जान गंवाने वाले चारो लोग ऑटोरिक्शा में सवार थे। ड्राइवर से साथ उल्हासनगर इलाके में रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों ने हादसे में जान गंवा दी। पुलिस के मुताबिक उल्हासनगर में रहने वाला वालेचा परिवार गणेश विसर्जन के लिए अंबरनाथ जा रहा था। परिवार के सदस्य दो ऑटोरिक्शा में सवार थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने ऑटो को सीधे टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटोरिक्शा चकनाचूर हो गया। हादसे में वर्षा वालेचा (51), आरती वालेचा (41) राज वालेचा (12) के साथ ऑटो ड्राइवर किशन शिंदे (33) की मौत हो गई। ऑटो में एक और नाबालिग लड़की सवार थी जिसे जख्मी हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन ने आईपीसी और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधिता धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। 

 

Created On :   13 Sep 2021 3:22 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story