मेडिकल कॉलेज में विवाद के फरार आरोपी 8 दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में बढ़ी सुरक्षा मेडिकल कॉलेज में विवाद के फरार आरोपी 8 दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर

डिजिटल डेस्क,शहडोल। मेडिकल कॉलेज में 11 दिसंबर की रात 9.30 बजे गल्र्स हॉस्टल में छात्राओं से छेड़छाड़ और विरोध करने वाले छात्रों से मारपीट मामले में कुछ आरोपी घटना के 8 दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। आरोपियों को पकडऩे में पुलिस भी असहाय है। सोहागपुर थाना प्रभारी अनिल पटेल ने बताया कि मामले में रहीस खान उर्फ पप्पू फरार है।

पकडऩे के लिए लोकेशन लिया जा रहा है, लेकिन मिल नहीं रहा है। इस बीच मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए गए हैं। यहां रहने वाले स्टॉफ के वाहनों के प्रवेश के लिए नए स्टीकर बनवाए जा रहे हैं। सुरक्षाकर्मियों को वॉकी-टॉकी दिया जाएगा। जिससे जरुरत पडऩे पर विवाद से निपटा जा सके। 11 दिसंबर को शहर से बड़ी संख्या में पहुंचकर छात्राओं से मारपीट की गई थी। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए अलग से टीम बनाई जा रही है तो आपात स्थिति में निपट सके। 

मेडिकल कॉलेज के आसपास का अतिक्रमण हटाने पत्र

शहडोल संभाग में जरुरतमंद मरीजों के लिए चिकित्सा के प्रमुख केंद्र के रुप में स्थान बना रहे मेडिकल कॉलेज में उपद्रव रोकने के लिए लोगों को शांतिपूर्ण माहौल में इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए दूसरे प्रयास भी किए जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मिलिंद शिरालकर ने बताया कि अस्पताल के आसपास अतिक्रमण हटाने के साथ ही असामाजिक तत्वों का मूवमेंट रोकने लिए कलेक्टर के साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आया है कि 11 दिसंबर को बड़ी संख्या में मेडिकल कॉलेज में घुसे बदमाशों में गेट पर दुकान लगाने वाले भी शामिल रहे। इसके साथ ही यहां नशीली वस्तुओं की बिक्री की भी शिकायतें मिलती रही है।
 

Created On :   20 Dec 2022 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story