शिरपुर में अब तक औसत से अधिक वर्षा

Above average rainfall in Shirpur so far
शिरपुर में अब तक औसत से अधिक वर्षा
बारिश शिरपुर में अब तक औसत से अधिक वर्षा

डिजिटल डेस्क, शिरपुर जैन.  कम-अधिक प्रमाण में बारिश हो रही है । साथही कधी धूप तो कभी बारिश की स्थिति बनी हुई है । 20 सितम्बर तक बारिश द्वारा गतवर्ष का औसत पार किए जाने की जानकारी वर्षा मापक गजानन वाढे ने दी । शिरपूर व परिसर में कभी धूप निकलती है तो कभी बारिश होती है । इस बारिश का प्रमाण कम-अधिक प्रमाण में रहता है । बीच में अधिक बारिश के कारण फसलें खराब होती दिखाई दी थी तो बाद में बारिश के गायब होने से पुन: फसलें हाथ से निकलने का ड़र निर्माण हुआ था । लेकिन बारिश का पुन: आगमन हुआ और किसानों की जान में जान आई । अब फसलों की स्थिति सर्वसाधारण अच्छी दिखाई दे रही है । गतवर्ष 20 सितम्बर तक 963 मिमी बारिश हुई थी तो इसवर्ष 20 सितम्बर तक 976 मिमी बारिश हो चुकी है । अब भी बारिश का माैसम बना हुअा है । इस मर्तबा अधिक समय तक बारिश के रहने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है । इस कारण गतवर्ष की तुलना में निश्चित रुप से कितनी अधिक बारिश होती है ? इस ओर किसानों का ध्यान लगा हुआ है । इसबीच बारिश से फसलों का नुकसान न होने की अपेक्षा किसान व्यक्त कर रहे है।

Created On :   22 Sept 2022 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story