- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Shirpur
- /
- शिरपुर में अब तक औसत से अधिक वर्षा
शिरपुर में अब तक औसत से अधिक वर्षा
डिजिटल डेस्क, शिरपुर जैन. कम-अधिक प्रमाण में बारिश हो रही है । साथही कधी धूप तो कभी बारिश की स्थिति बनी हुई है । 20 सितम्बर तक बारिश द्वारा गतवर्ष का औसत पार किए जाने की जानकारी वर्षा मापक गजानन वाढे ने दी । शिरपूर व परिसर में कभी धूप निकलती है तो कभी बारिश होती है । इस बारिश का प्रमाण कम-अधिक प्रमाण में रहता है । बीच में अधिक बारिश के कारण फसलें खराब होती दिखाई दी थी तो बाद में बारिश के गायब होने से पुन: फसलें हाथ से निकलने का ड़र निर्माण हुआ था । लेकिन बारिश का पुन: आगमन हुआ और किसानों की जान में जान आई । अब फसलों की स्थिति सर्वसाधारण अच्छी दिखाई दे रही है । गतवर्ष 20 सितम्बर तक 963 मिमी बारिश हुई थी तो इसवर्ष 20 सितम्बर तक 976 मिमी बारिश हो चुकी है । अब भी बारिश का माैसम बना हुअा है । इस मर्तबा अधिक समय तक बारिश के रहने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है । इस कारण गतवर्ष की तुलना में निश्चित रुप से कितनी अधिक बारिश होती है ? इस ओर किसानों का ध्यान लगा हुआ है । इसबीच बारिश से फसलों का नुकसान न होने की अपेक्षा किसान व्यक्त कर रहे है।
Created On :   22 Sept 2022 6:52 PM IST