- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- ससुराल गए युवक की पीट-पीटकर निर्मम...
ससुराल गए युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या, शराब को लेकर हुआ था विवाद
डिजिटल डेस्क सीधी। ससुराल में होली मनाने गये युवक को शराब के विवाद में पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। युवक को घायल अवस्था में स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हत्या में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चौथा आरोपी फरार हो गया।
होली का त्यौहार मनाने युवक ससुराल गया हुआ था, किंतु शराब को लेकर चार लोगों से युवक का विवाद हो गया। विवाद के दौरान गाली-गलौज मारपीट तक पहुंच गई। आरोपियों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई, जिससे युवक घायल हो गया। आनन-फानन मे युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन मे भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को सूचना मिलने पर हत्या का मामला पंजीवद्ध कर आरोपी की तलास शुरू की है, तीन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करने मे सफल रही जबकि एक आरोपी फरार हो गया है। तीनों आरोपियों को गुरूवार को न्यायालय मे प्रस्तुत किया गया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि बघवारी गांव निवासी निरमोही साकेत पिता पारस साकेत 30 वर्ष की शादी रामपुर नैकिन नगर परिषद के वार्ड क्रमांक सात निवासी कल्लू साकेत की पुत्री के साथ हुई थी। शादी के कुछ वर्ष बाद निरमोही साकेत अपने ससुराल रामपुर नैकिन के वार्ड क्रमांक दस मे खुद का आवास बनाकर परिवार के साथ रहने लगा, जिसकी तीन बच्चियां हैं। घटना के दूसरे दिन बुधवार को जब शव को पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए चीरघर रामपुर नैकिन लाया गया, तब परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए बल्कि शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम शुरू कर दिए। परिजनों के द्वारा मांग की जा रही थी, आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए, अन्यथा की स्थिति मे पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा। शव परीक्षण के बाद शव को गृह ग्राम बघवारी लाकर दाह संस्कार किया गया। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 302, 34 के तहत मामला पंजीवद्ध कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, एक आरोपी छोटू कोल अभी फरार है।
Created On :   12 March 2020 11:12 PM IST