मुंबई में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिजनों कहा हत्या हुई

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मुंबई में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिजनों कहा हत्या हुई


डिजिटल डेस्क सीधी। घर से मुंबई मजदूरी करने गए एक युवक की लाश आते ही परिजनों का विलाप शुरू हो गया। पूरा गांव भी गहरे मातम में डूब गया। परिजनों ने इस मामले में  हत्या का अंदेशा जताते हुये कहा है कि साथ में ही रहने वाले कुछ लोगों द्वारा पैसे के विवाद केा लेकर उसकी सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है। घटना को हादसे का स्वरूप देने के लिये चलती ट्रेन से युवक को धक्का देकर नीचे गिरा दिया गया। जिससे ट्रेन की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। साथ में मौजूद साथियों द्वारा घटना की जानकारी भी देने की  जरूरत नहीं समझी गई। बाद में मुंबई पुलिस को पंचनामा कार्रवाई के दौरान मृतक की जेब से आधार कार्ड मिलने पर उसकी शिना ती होने पर सूचना दी गई।
जानकारी के अनुसार शहर के जमोड़ी थानान्तर्गत करगिल निवासी सुनील रजक पिता रामसुमिरन रजक  25 वर्ष अपने साथियों के साथ मजदूरी करने के लिये मुंबई के बांद्रा स्टेशन प्लेटफार्म नं.4-5 में संचालित कैंटीन में संचालक रमेश कुशवाहा निवासी मरसर, थाना कमर्जी जिला सीधी के यहां काम करता था।  18 नवंबर को सुबह उसने पगार के रूप में तीन हजार रुपये लेकर अपने साथी रोहित कुमार शर्मा एवं भास्कर उर्फ पिंटू शर्मा के साथ अपरान्ह 4 बजे तक प्लेटफार्म में घूमता रहा। अपने रहवासी स्थान में नहीं पहुंचा। 20 नवंबर की दोपहर 12.49 बजे बा बे के पालघर स्टेशन से देा किमी दूर सुनील की ट्रेन की पटरी में छत विछत लाश रेलवे पुलिस को मिली। पंचनामा कार्रवाई के पश्चात मृतक की जेब से आधार कार्ड एवं कागज के आधार पर उसके साथ रहने वाले किनका कोल निवासी करगिल को घटना की सूचना पुलिस में दी। जिसके बाद मृतक के परिजनों को भी जानकारी मिली। परिजनो के आश्वस्त होने के उपरांत उसके साथ रहने वाले साथियों के समक्ष पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद लाश को पुलिस द्वारा ए बुलेंस से गृह ग्राम करगिल के लिये रवाना किया गया।
दो माह पूर्व हुआ था हमला
मृतक के परिजनों ने बताया कि विगत 22 सितम्बर 2019 को सुनील कुमार रजक पर गृह ग्राम करगिल में रहने के दौरान गांव के अनिल कुमार शर्मा एवं रोहित शर्मा द्वारा जानलेवा हमला किया गया था। जिसकी रिपोर्ट सुनील कुमार द्वारा जमोड़ी थाना में दर्ज कराई गई थी जिस पर जमोड़ी थाना में अपराध क्रमांक 553/ 2019, धारा 155 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा आरोपियो ंको समझाइश भी दी गई थी फिर भी आरोपी मुंबई में मौजूद थे और उनके द्वारा ही ट्रेन से धक्का देकर जान से मारने की धमकी दी गई थी। घटना के दौरान अनिल जरूर अपने गृह ग्राम में था लेकिन उसका भाई रोहित एवं चचेरा भाई भास्कर घटना दिनांक को उसके साथ मौजूद थे। परिजनों ने आशंका जताई है कि इनके द्वारा ही सुनील कुमार की हत्या की साजिश रची गई। मृतक के परिजनों का कहना है कि सुनील एवं उसके दोनों साथी ट्रेन में खाना परोसने का कार्य भी करते थे।

Created On :   24 Nov 2019 10:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story