शादी में नहीं दी बाइक तो महिला पर तेल डालकर जलाने का प्रयास

a vicious attempt to burn newly married woman by using kerosene oil
शादी में नहीं दी बाइक तो महिला पर तेल डालकर जलाने का प्रयास
शादी में नहीं दी बाइक तो महिला पर तेल डालकर जलाने का प्रयास

डिजिटल डेस्क डिण्डौरी।  कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 22 वर्षीय नवविवाहिता को पति, ससुर व जेठ के द्वारा मिट्टी तेल डालकर जलाए जाने का कुत्सित प्रयास किया गया। जिसकी शिकायत महिला व उसके परिजनों ने कोतवाली थाने आकर की ।  पुलिस ने मामला जांच में लेकर विवेचना में लिया है। शुक्रवार की दोपहर तीन बजे घटित हुई इस घटना के बाद पुलिस थाने आकर अपने परिजनों के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची 22 वर्षीय महिला प्रियंका मेहरा ने आरोप लगाया कि उसके पति राजेश, ससुर धन्नैया लाल तथा जेठ प्रकाश ने कमरे में बंद कर उसे जलाने का प्रयास किया। युवती ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ससुराल पक्ष द्वारा मोटर साइकिल की मांग लंबे समय से की जा रही है और न देने पर उसे प्रताडि़त किया जाता रहा है। महिला के परिजन जिसमें बड़े पापा गरीबदास, बड़ा भाई मुकेश, मां मंगी बाई तथा जीजा बसंत कुमार थाने पहुंचा है जहां उन्होंने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जाता है कि महिला का विवाह तीन वर्ष पूर्व बिजौरी निवासी राजेश के साथ हुआ था। जिससे उसे 6 माह की एक बिटिया भी है। पिण्डरूखी की रहने वाली महिला ने शुक्रवार को घटना के बाद किसी तरह बचकर अपने प्राण बचाए और भागकर अपने मायके पिण्डरूखी पहुंची जहां से मामले की शिकायत दर्ज कराने के लिए कोतवाली पहुंचे है बताया जाता है कि इस मामले की जांच महिला आरक्षक द्वारा की जा रही है वहीं कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी एसएल मरकाम ने कहा कि धारा 498 के तहत मामला कायम कर जांच में लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में दोनों पक्ष को सुनने और वास्तविक स्थितियों का पता लगाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर कार्रवाई करने के लिए मांग की है।
अभाविप ने किया चकाजाम, सौपा ज्ञापन-  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले शुक्रवार को कॉलेज तिराहे पर चन्द्रविजय व मेकलसुता कॉलेज के विद्यार्थियों ने चकाजाम कर धरना प्रदर्शन किया। जहां विद्यार्थियों ने महाविद्यालयीन छात्र चुनाव पर प्रदेश सरकार द्वारा रोक लगाए जाने का विरोध किया वहीं स्थानीय छात्र समस्याओं को लेकर भी विद्यार्थियों ने अपना आक्रोश जताया है। विद्यार्थियों का कहना है कि छात्र संघ चुनावी गतिविधियों का संचालन बंद किया जाना नीतिगत नहीं है मुख्यमंत्री ने इस मामले में जो निर्णय लिया है वह छात्र हित नहीं अपितु छात्र विरोधी है।

 

Created On :   7 Oct 2017 12:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story