आसमान से गिरी गाज... बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़े दंपती की मौत
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। तेज बारिश के साथ आसमान से गिरी गाज ने पति-पत्नी की जान ले ली। घटना सांवरी के ग्राम पटनिया की है। गुरुवार को फसल में कीटनाशक का छिडक़ाव करने दंपती खेत गए थे। इस दौरान अचानक आई तेज बारिश से बचने दंपती खेत की मेढ़ पर लगे पेड़ के नीचे खड़े थे। उसी पेड़ पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली आ गिरी। दंपती की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सांवरी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची थी।
चौकी प्रभारी विक्रम बघेल ने बताया कि पटनिया निवासी ४५ वर्षीय अटल पिता रामलखन चंद्रवंशी गुरुवार को पत्नी ४२ वर्षीय अनिता चंद्रवंशी के साथ फसल में दवा छिडक़ाव करने गया था। दोपहर लगभग १२ बजे तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने अटल और अनिता खेत के मेढ़ पर लगे पेड़ के नीचे खड़े थे। उसी वक्त अचानक पेड़ पर आकाशीय बिजली आ गिरी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दंपती की मौके पर मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
Created On :   8 July 2022 11:21 AM IST