- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- डेढ़ लाख के कोयले के साथ तस्कर...
डेढ़ लाख के कोयले के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप
डिजिटल डेस्क, शहडोल। अमलाई पुलिस ने 25 टन कोयला जब्त किया है, जिसे बटुरा के पास नदी किनारे से अवैध रूप से उत्खनित करने के बाद ट्रक में लोड किया जा रहा था। करीब डेढ़ लाख रुपये के कोयला सहित ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 2131 को जब्त किया गया है। मामले में ट्रक खलासी प्रदीप यादव निवासी कैथैरा चुरहट जिला सीधी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि चालक रवि रावत फरार हो गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात में गश्त पर निकले एसआई आशीष झारिया को सूचना मिली थी कि बटुरा में कोयला निकाला जा रहा है। मौके पर जाकर देखा कि कुछ लोग ट्रक में कोयला लोड कर रहे हैं। पुलिस को आता देख बाकी लोग तो भाग निकले, लेकिन खलासी पकड़ में आ गया। उसके पास कोयला लोडिंग के संबंध में वैध दस्तावेज नहीं मिले। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर वाहन व कोयला जब्त किया गया। इस मामले में धारा 379 व 4/21 खान व खनिज अधिनियम का अपराध दर्ज किया गया है।
डिवाइडर से टकराई बाइक, एक की मौत
शहर के न्यू गांधी चौक में डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। यह दुर्घटना मंगलवार की रात करीब 11 बजे हुई। जानकारी के अनुसार टेण्ट हाउस का कर्मचारी प्रकाश उर्फ राजा सोनी 26 वर्ष पिता रामस्वरूप निवासी घरौला मोहल्ला रात में राजेंद्र टाकीज से लौट रहा था। गांधी चौक से बुढ़ार रोड की ओर जैसे ही मुड़ा उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। लोगों ने उसे घायलावस्था में जिला चिकित्सालय ले जाकर भर्ती कराया, जहां कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
कार्ड बदल 1.72 लाख की ठगी
एटीएम कार्ड बदलकर ठगी का मामला सामने आया है। घटना के करीब एक साल बाद हुई शिकायत के बाद बुढ़ार थाने में धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। थानंातर्गत ग्राम छाता निवासी ज्वाला प्रसाद यादव ने शिकायत की थी कि 29 अगस्त 2018 को उनका पुत्र कालेज कालोनी के पास एटीएम से रुपये निकालने गया था। इसी बीच किसी ने मदद के बहाने कार्ड बदल दिया। कुछ समय बाद जब वे रुपये निकालने गए तो पता चला कि खाते में रुपये ही नहीं हैं। शिकायत की जांच के बाद प्रकरण दर्ज किया गया है।
Created On :   17 July 2019 9:32 PM IST