महावीर के जियो और जीने दो का संदेश देते हुए जैन समाज द्वारा निकाला गया जुलूस।

भगवान महावीर की 2621वीं जयंती  महावीर के जियो और जीने दो का संदेश देते हुए जैन समाज द्वारा निकाला गया जुलूस।

डिजिटल डेस्क, सतना। 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की 2621वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई जा रही है। कोरोना संक्रमण के चलते दो साल बाद श्वेतांबर जैन समाज द्वारा गुरुवार सुबह महावीर भवन से जुलूस निकाला गया। इसमें भगवान महावीर के जियो और जीने दो का संदेश देते हुए हजारों समाजजन त्रिशलानंदन वीर की जय बोलो महावीर का जयघोष लगाते हुए यात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा चौक बाजार से होते हुए पुराना पॉवर हाउस से होते हुए पन्नीलाल चौक, स्टेशन रोड से होते हुए बिहारी चौक पहुंची। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया तो वहीं भगवान महावीर की आरती भी उतारी गई। इस मौके पर समाज की महिलाओं तथा युवतियों ने शोभायात्रा मार्ग में रंगोली सजाकर अपनी श्रद्धा और आस्था को प्रकट किया।
 

Created On :   14 April 2022 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story