5 हज़ार की रिश्वत लेते जोडगव्हान ग्रापं का चपरासी चढ़ा एसीबी के हत्थे

A peon of Jodgwan Village caught taking bribe of 5 thousand
5 हज़ार की रिश्वत लेते जोडगव्हान ग्रापं का चपरासी चढ़ा एसीबी के हत्थे
वाशिम 5 हज़ार की रिश्वत लेते जोडगव्हान ग्रापं का चपरासी चढ़ा एसीबी के हत्थे

डिजिटल डेस्क, वाशिम। घरकुल दिलवाने के एवज में 5 हज़ार की रिश्वत लेते मालेगांव तहसील के अंतर्गत आनेवाली जोडगव्हान ग्रामपंचायत का 43 वर्षीय चपरासी विजय अर्जुना जाधव शनिवार को स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय के समीप एन्टी करप्शन ब्यूरो वाशिम के हत्थे चढ गया । पिछले दस दिनों में एसीबी वाशिम की यह दूसरी कार्रवाई होने से शासकीय महकमे में हडकम्प मच गया । एन्टी करप्शन ब्यूरो वाशिम के पुलिस उप अधीक्षक गजानन आर. शेलके ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया की मालेगांव तहसील के जोडगव्हाण में एक महिला को घरकुल का लाभ देने के लिए जोडगव्हाण ग्रापं के चपरासी विजय जाधव ने 5 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी थी । जिसके बाद महिला के पोते ने इसकी शिकायत एन्टी करप्शन ब्यूराे वाशिम से की । शिकायत मिलने पर एसीबी के अधिकारियों ने 4 मार्च को जांचपड़ताल की जिसमें चपरासी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की पृष्टि हुई । इस कारण एसीबी के दल ने शनिवार 5 मार्च को स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय के समीप जाल बिछाया और आरोपी चपरासी विजय जाधव को 5 हज़ार रुपए की रिश्वत स्वीकारते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया । समाचार लिखे जाने तक अपराध दर्ज करने की कार्रवाई शुरु थी । यह कार्रवाई एसीबी अमरावती विभाग के पुलिस अधीक्षक विशाल कालापाड, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण सावंत, वाशिम एसीबी के पुलिस उप अधीक्षक गजानन शेलके के मार्गदर्शन में पुलिस निरिक्षक सुजीत कांबले, सहायक पुलिस उप निरिक्षक दिलीप बेलोकार, राहुल व्यवहारे, रविंद्र घरत, विनोद अवगले पाटिल के दल ने की । एसीबी के पुलिस उपअधीक्षक गजानन आर. शेलके ने नागरिकों से आव्हान किया है की यदि कोई भी शासकीय अधिकारी, कर्मचारी अथवा उनकी ओर से किसी निजी व्यक्ति द्वारा किसी भी शासकीय कार्य के बदले रिश्वत की मांग करता है तो उसकी शिकायत तत्काल एसीबी वाशिम के दूरभाष क्रमांक या टोल फ्री क्रमांक 1064 पर करें ।

Created On :   7 March 2022 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story