- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- फांसी के फंदे पर झूलकर फिर एक...
फांसी के फंदे पर झूलकर फिर एक नवविवाहिता ने दी जान
डिजिटल डेस्क, टिकुरिहा । पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार हो रहीं युवा वर्ग की असमय मौतों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा तथा आठ दिन के अंतराल में दो नवयुवतियां फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे चुकीं हैं। ताजा मामला थाना मुख्यालय से महज तीन किमी ग्राम रमजुपुर का है। जहां आज सुबह एक नवविवाहिता ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। प्राप्त विवरण के अनुसार रमजुपुर निवासी राम सिंह लोध आज ०४ मार्च की सुबह अपने खेत गया था जबकि उसका बेटा राजप्रकाश उम्र २५ वर्ष तथा बहू संगीता उम्र २२ वर्ष घर पर ही थी। इसी दौरान राजप्रकाश भी गांव में तेल पिराने चला गया। तभी अकेले मौका पाकर उसकी पत्नि संगीता छत के कुंदे से साडी का फंदा बनाकर फांसी के फंदे पर झूल गई। जैसे ही राजप्रकाश तेल पिराकर वापिस लौटा कि पत्नि को फांसी के फंदे पर झूलता देख उसके होश उड गए। घटना की सूचना परिजनों द्वारा थाना पुलिस को दी गई। जिस पर धरमपुर थाना से एएसआई के.एस.चंदेल, एम.एम. सोलंकी व राजेन्द्र नामदेव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे तथा बांदा जिले के नरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमपुर गांव से मृतिका के मायके पक्ष के लोगों को भी मौके पर बुलाया गया जिनकी उपस्थिति में पंचनामा तैयार करवाकर शव को पीएम हेतु अजयगढ भेजा गया। बता दें कि अभी दस माह पूर्व ०८ मई २०२१ को मृतिका का विवाह हुआ था तथा अभी दो दिन पूर्व वह मायके से ससुराल आई थी फिर उसने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया यह जांच का विषय है। बता दें कि अभी आठ दिन पूर्व ही २३ फरवरी की शाम यहां से तीन किमी दूर भोंदू की चक्की में भी २० वर्षीय नवयुवती ने फांसी पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी। आत्महत्याओं की हो रही पुनरावृत्ति बेहद दुखद और चिंताजनक है। फिलहाल मामला नवविवाहिता की मौत से जुडा होने के चलते अजयगढ एसडीओपी अजय बाघमारे द्वारा घटना की जांच की जा रही है तत्पश्चात ही वस्तुस्थिति स्पष्ट हो पायेगी।
Created On :   5 March 2022 2:00 PM IST