- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- झाबुआ
- /
- प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा...
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनांतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई
डिजिटल डेस्क, झाबुआ। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनांतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक गत दिवस यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार-विमर्श किया गया। इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व महिला वर्ग के हितग्राहियों को 60 प्रतिशत अनुदान तथा सामान्य वर्ग के हितग्राहियों को 40 प्रतिशत अनुदान का लाभ दिए जाने का प्रावधान है। कलेक्टर श्री सिंह ने इस बैठक में चायनीज हैचरी के लिए एक आवेदन, निजी भूमि में तालाब निर्माण के लिए तीन आवेदन, बायोफ्लाक्स के लिए एक आवेदन, फिश कियोस्क के लिए दो आवेदन, ई-रिक्शा विथ आईसबाक्स के लिए तीन आवेदन तथा मोटर सायकिल विथ आईसबाक्स के लिए 59 हितग्राहियों के प्राप्त आवेदन पत्रों का अनुमोदन किया। श्री सिंह ने इस बैठक में इस योजना के अंतर्गत 69 हितग्राहियों के 1 करोड 19 लाख 75 हजार रूपये की राशि के प्रस्ताव का अनुमोदन किया। जिस पर 71 लाख 70 हजार रूपये की राशि का अनुदान दिए जाने के लिए अनुमोदन किया गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, उप संचालक कृषि श्री एन.एस.रावत, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री प्रवीण खरत, परियोजना प्रशासक आदिवासी विकास श्री प्रशांत आर्या, उप संचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री दिनेश वर्मा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री हेमेन्द्र रामपुरकर, सहायक संचालक मत्स्य श्री उमेश चन्द्र भाटी सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित थे।
Created On :   30 Nov 2020 1:41 PM IST