खुद पर केरोसिन डालकर दी मरने जा रहा था युवक, इस तरह बची जान

a man try to committed suicide in damoh district, saved
खुद पर केरोसिन डालकर दी मरने जा रहा था युवक, इस तरह बची जान
खुद पर केरोसिन डालकर दी मरने जा रहा था युवक, इस तरह बची जान

डिजिटल डेस्क दमोह। जुए की लत के चलते कर्ज में लदे एक युवक द्वारा रविवार को खुद पर कैरोसिन डालकर आत्महत्या का प्रयास किया गया वहीं मामले की सूचना डायल 100 पर दिए जाने पर डायल 100 कर्मियों ने मौके पर पहुचकर सूझबूझ का परिचय देते हुए युवक को बातों में उलझाते हुए उसे रोक लिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार  कोतवाली थानांतर्गत वार्ड क्रमांक 10 खजरी मुहल्ला क्षेत्र में रहने वाले आकाश पुत्र  भैयालाल विश्वकर्मा 22 वर्ष द्वारा अपने माता पिता से पिछले कई दिनों से रुपयों की मांग की जाती है और आर्थिक रुप से कमजोर परिजन उसे यह पैसा देने में असमर्थ थे। वहीं रविवार की दोपहर आकाश ने फिर पैसों की मांग करते हुए विवाद करना शुरु कर दिया और उसी के बाद उसने रुपए न दिए जाने पर आत्महत्या की धमकी देते हुए खुद को घर के कमरे में बंद करते हुए  कैरोसिन डाल लिया। पुत्र की इस हरकत से डरे हुए माता- पिता ने तत्काल ही डायल 100 को फोन किया जिसके बाद डायल 100 मौके पर पहुचीं और उसमें मौजूद पुलिस कर्मियों ने खुद को आग लगाने की बात कह रहे युवक को बातचीत में उलझाते हुए पहले उससे दरवाजा खुलवाया और मौका देखकर उस पर पानी डालते हुए उसे पकड़ लिया ताकि वह कोई भी अप्रिय हरकत न कर सके। वहीं घटना के बाद डायल 100 युवक को कोतवाली थाने ले गई।  
युवक ने कहा कर्जा चुकाना है
कोतवाली थाने लाए गए युवक का कहना था कि उसे कुछ लोगों के करीव दस हजार रुपए चुकाने है और इसके चलते उसे पैसों की जरुरत है जो उसके पिता उसे नहीं दे रहे। वहीं पिता भैयालाल का कहना था कि उनका पुत्र जुए की लत का शिकार है और जुए में हारकर लोगों को कर्जा कर लेता है। वहीं उनकी हालत भी ऐसी नहीं है कि वह इतने पैसे उसे दे सके इसलिए वह तमाशा कर रहा है।
डायल 100 कर्मियों की हो रही प्रशंसा
वहीं इस घटना के दौरान मौके पर पहुचें डायल 100 कर्मियों की सजगता व सूझबूझ की भी लोग प्रसंसा कर रहे है। एफआरव्ही 14  में सबार पुलिसकर्मी रामसुजन उपाध्याय, ललित शुक्ला व चालक कोमल सींग की भूमिका इस मामले में महत्वपूर्ण रही। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

 

Created On :   29 Jan 2018 1:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story