- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- पत्नी के सामने देखते ही देखते डूब...
पत्नी के सामने देखते ही देखते डूब गया व्यक्ति
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। देवरी तहसील के ग्राम चुंबली में रविवार,16 जनवरी की शाम को चुंबली नदी में डुबने से एक व्यक्ति की मृत्यु हाे गई है। मृतक का नाम ग्राम चुंबली निवासी मंसाराम मंगू अलोने (55) बताया गया है। बताया जाता है कि घटना के समय मृतक की पत्नी नदी की दूसरी तरफ मौजूद थी और मंसाराम को डूबते हुए देख चीख-पुकार कर उसे बचाने के लिए गांव वालों को बुला रही थी। लेकिन तब तक मंसाराम की नदी में डूबने से मृत्यु हो चुकी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को मंसाराम घरेलू सामान खरीदने के लिए पालांदुर गया था और वापसी के दौरान गांव की तरफ खड़ी नाव को लाने नदी में उतरा था। इस बीच उसे दम भरने की वजह से वह नदी में गिर पड़ा। जिससे उसकी पानी में डूबने मृत्यु हो गई, ऐसा प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है।
विधायक कोरोटे की दखल के बाद जागा प्रशासन
रविवार शाम एक व्यक्ति की नदी में डुबने की खबर आमगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक सहषराम कोरोटे को मिलते ही वे तत्काल घटनास्थल पहुंचे तथा प्रशासन को तत्काल कार्रवाई कर शव को निकालने के निर्देश दिए तथा स्वयं वहां खड़े रहे। देर शाम घटना का पंचनामा कर शव को पाेस्टमार्टम के लिए चिचगढ़ ग्रामीण अस्पताल भेजा गया।
आजादी के बाद से पुल के लिए तरस रहा चुंबली
देश को आजादी मिले 75 साल हो गए हैं, लेकिन आदिवासी बहुल और नक्सलग्रस्त देवरी तहसील के कई हिस्से आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसते नजर आ रहे हैं। जिसमें ग्राम चुंबली भी एक है। करीब 15-20 आदिवासी परिवार वाले इस गांव को तहसील से जोड़ने के लिए आज तक यहां चुंबली नदी पर पुल नहीं बना है। ऐसे में आवागमन के लिए एकमात्र नांव का सहारा है।
Created On :   18 Jan 2022 2:58 PM IST