औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में वृहद अप्रेन्टिस मेला एवं रोजगार मेला आयोजित किया गया ।

A large apprentice fair and employment fair were organized in the Industrial Training Institute.
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में वृहद अप्रेन्टिस मेला एवं रोजगार मेला आयोजित किया गया ।
बलिया औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में वृहद अप्रेन्टिस मेला एवं रोजगार मेला आयोजित किया गया ।

डिजिटल डेस्क, बलिया दिनांक 21.04.2022 दिन बृहस्पतिवार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया में वृहद अप्रेन्टिस मेला एवं रोजगार मेला आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि श्री नीरज शेखर जी, राज्य सभा सांसद, विशिष्ट अतिथि, श्री जय प्रकाश साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष एवं श्री पंकज कुमार पटेल, जिलाध्यक्ष अपना दल बलिया में गरिमायी उपस्थिति में सकुशल सम्पन्न हुआ। माननीय सांसद महोदय अपने सम्बोधन में युवाओं को रोजगार के प्रति अशिवार्द दिया गया। वृहद अप्रेन्टिस एवं रोजगार मेला के बारे में विस्तार से माानीय प्रधानमंत्री एंव मुख्यमंत्री महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे कहा गया। सांसद महोदय द्वारा राजकीय आई0टी0आई0 के जिर्णोद्धार एवं पेयजल व्यवस्था हेतु आर0ओ0 प्लान आई0टी0आई0 परिसर मे लगाने का आश्वासन दिया गया। संांसद महोदय द्वारा कौशल विकास मिशन द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त  प्रतिभागियों को स्मार्ट फोन, अप्रेन्टिसशिप मेले मे चयनित प्रशिक्षार्थियों को  नियोजित हेतु पत्र दिया गया। वृहद अप्रेन्टिसशिप मेला सफलता हेतु निम्नलिखित अधिकारी एवं उद्याोगपतियों द्वारा सहयोग किया गया, जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रवीण वर्मा की अगुवाई में अप्रेन्टिसशिप मेला सकुशल सम्पन्न हुआ। जिसमें
श्री राजीत राम मिश्रा, जिला विकास अधिकारी, श्री जितेन्द्र कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, श्री अरविन्द कुमार गुप्ता अप्रेन्टिस प्रभारी, समस्त राजकीय आई0टी0आई0 अधिकारी /कर्मचारी द्वारा अप्रेन्टिसशिप मेला में उपस्थित रहे। श्री रविन्द्र पटेल, प्रधानाचार्य ने अप्रेन्टिसशिप प्रशिक्षण में सीखने के साथ कमाने और बेहतर भविष्य की ओर कदम बढाने नया भारत, नया अवसर, नई समृद्धि हेतु प्रेरित करने हेतु प्रशिक्षार्थियो का उत्साह वर्घन किया गया।

Created On :   21 April 2022 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story