ज्वेलर्स को ठगने वाले तीन आरोपी सोलपुर और सांगली से पकड़े गए, एक फरार

A gang exposed cheated the jewelers
ज्वेलर्स को ठगने वाले तीन आरोपी सोलपुर और सांगली से पकड़े गए, एक फरार
गिरोह का पर्दाफाश ज्वेलर्स को ठगने वाले तीन आरोपी सोलपुर और सांगली से पकड़े गए, एक फरार

डिजिटल डेस्क, भंडारा। स्थानीय अपराध शाखा व भंडारा शहर पुलिस ने ज्वेलर्स को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर एक महिला आरोपी समेत तीन आरोपियों को सोलापुर व सांगली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से भंडारा शहर के लेदे ज्वेलर्स नामक दुकान से चुराए गए 36 हजार रुपए मूल्य के 7 ग्रैम के सोने के दो जोड़ी झुमके व वर्धा जिले से चुराया हुआ 10 ग्रैम का सोने का मंगलसूत्र जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सोलापुर जिले के यशवंत नगर, अकलुज निवासी रेखा पृथ्वीराज चव्हाण (50), सांगली जिले के ग्राम जत निवासी संजय अशोक सालुंखे (40) तथा सोलापुर जिले के अकलुज कीर्ति नगर निवासी वाहन चालक तात्यासो प्रकाश सालुंखे (26) शामिल है। जबकि महिला आरोपी आशा सालुंखे फरार है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भंडारा शहर पुलिस थाना अंतर्गत 30 अक्टूबर 2021 को लेदे ज्वेलर्स के फरियादी निखिल भाष्कराव लेदे के पास चार लोग ग्राहक बनकर पहुंचे थे। उन्होंने हाथसफाई से दो जोड़ी झुमके चुरा लिए थे। कुछ समय बाद निखिल ने सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर बदमाश झुमके चुराते नजर आए। जिसकी शिकायत शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। इस मामले में जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दो टीमे तैयार कर आरोपियों को उनके गांव से गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव, अपर पुलिस अधीक्षक अनिकेत भारती, उपविभागिय पुलिस अधिकारी संजय पाटील के मार्गदर्शन में की गई।

अपराध शाखा के पुलिस निरिक्षक जयवंत चव्हाण, शहर थाने के पुलिस निरिक्षक सुभाष बारसे, सहायक पुलिस निरिक्षक भुषण पवार, पुलिस उपनिरिक्षक विवेक राऊत, पुलिस उपनिरिक्षक अरविंदकुमार जगने सहायक पुलिस उपनिरिक्षक सुधिर मडामे, पुलिस हवालदार नितिन महाजन, पुलिस हवालदार किशोर मेश्राम, पुलिस नायक नंदकिशोर मारबते, पुलिस अमलदार योगेश पेठे, पुलिस अमलदार ंगेश मालोदे, पुलिस नायक दिनेश आंबाडारे, पुलिस नायक स्नेहल गजभिए ने की।


कई जिलों में चोरी को अंजाम दे चुके हैं आरोपी

आरोपियों ने इससे पूर्व वर्धा जिले के कारंजा में 31 अक्टूबर को ऐसे ही चोरी को अंजाम दिया था। वहीं जलगांव व चंद्रपुर जिले में भी आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। संबधित पुलिस थाने से आरोपियों को कब्जे मेंं लिया जाएगा। 

Created On :   12 Nov 2021 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story