फॉरेस्ट एसडीओ और नायब तहसीलदार के वाहनों में सीधी भिड़ंत, एक मृत

A direct collision between the vehicles of Forest SDO and Naib Tehsildar, one dead
फॉरेस्ट एसडीओ और नायब तहसीलदार के वाहनों में सीधी भिड़ंत, एक मृत
छिंदवाड़ा फॉरेस्ट एसडीओ और नायब तहसीलदार के वाहनों में सीधी भिड़ंत, एक मृत

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। चौरई के समसवाड़ा के समीप शनिवार शाम चौरई में पदस्थ नायब तहसीलदार और वन विभाग बैतूल के एसडीओ के वाहनों में सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में एसडीओ के वाहन चालक की मौत हो गई। इस हादसे में महिला नायब तहसीलदार, उनकी गाड़ी के चालक के अलावा एसडीओ, उसकी रेंजर पत्नी और उनके दो साल के बेटे का चोट आई है। हादसे में घायल नायब तहसीलदार की हालत गंभीर होने पर उन्हें नागपुर रेफर किया गया है।  
पुलिस ने बताया कि सिवनी निवासी गीता राहंगडाले चौरई तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत है। शनिवार को वह अपने सरकारी वाहन से सिवनी से चौरई लौट रही थी। वहीं बैतूल में पदस्थ फॉरेस्ट के एसडीओ बालाघाट निवासी विजेन्द्र खोब्रागड़े, उनकी रेंजर पत्नी ३५ वर्षीय अनामिका खोब्रागड़े और दो साल के बेटे विहान छिंदवाड़ा की ओर जा रहे थे। ग्राम समसवाड़ा के समीप दोनों अधिकारियों के वाहन टकरा गए। हादसे में एसडीओ के वाहन चालक बैतूल के चिचोली निवासी ५० वर्षीय जगदीश पिता बाजी यादव की मौके पर मौत हो गई। भीषण सड़क हादसे में नायब तहसीलदार गीता राहंगडाले की हालत गंभीर है। जबकि एसडीओ विजेन्द्र, अनामिका और और उनके बेटे विहान को चोट आई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
ट्रैक्टर से गिरे अधेड़ की मौत-
सांवरी चौकी क्षेत्र के ग्राम महलारी के समीप ट्रैक्टर सवार एक अधेड़ सड़क पर गिर गया था। शनिवार दोपहर हुए हादसे में सिर पर चोट आने से अधेड़ की मौके पर मौत हो गई थी। सांवरी चौकी प्रभारी विक्रम बघेल ने बताया कि करलाकला निवासी ५५ वर्षीय मंगल पिता दुल्ली धुर्वे शनिवार को भतीजे के साथ ट्रैक्टर में बैठकर महलारी की ओर जा रहा था। महलारी के समीप मंगल अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। हादसे में मंगल के सिर पर गंभीर चोट आई थी। घायल की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Created On :   21 March 2022 12:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story