आईएएस बनने का झाँसा देकर कराई बेटे की शादी, बैंक अधिकारी व उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज

A case was registered against the bank officer and his family for the marriage of the son, by pretending to be an IAS
आईएएस बनने का झाँसा देकर कराई बेटे की शादी, बैंक अधिकारी व उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज
आईएएस बनने का झाँसा देकर कराई बेटे की शादी, बैंक अधिकारी व उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज


डिजिटल डेस्क जबलपुर। महिला थाने पहुँची 22 वर्षीय महिला ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया है। पीडि़ता के अनुसार उसके ससुर एक बैंक में अधिकारी हैं और उन्होंने महिला के मायके वालों को झाँसा दिया था कि उनका बेटा यूपीएससी की तैयारी कर रहा है और जल्द ही आईएएस बन जाएगा। शादी के 11 दिन बाद पीडि़ता से दहेज की माँग कर ससुराल से भगा दिया गया व उसके जेवर हड़प लिए गए। पीडि़ता की शिकायत पर दहेज प्रताडऩा व अमानत में खयानत आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
महिला थाने से मिली जानकारी के अनुसार थाने पहुँची श्रीमती खुशबू तिवारी निवासी सूरतलाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका विवाह 30 नवंबर 2020 को महाराजपुर पटेल नगर निवासी पीतांबर तिवारी के पुत्र कीर्तिमान तिवारी के साथ हुआ था। उसके ससुर बैंक में अधिकारी हैं। शादी तय करने के दौरान ससुर ने बताया था कि उनका बेटा जल्द ही आईएएस बननेे वाला है। शादी के बाद उसे पता चला कि वह यूपीएससी की तैयारी नहीं कर रहा है बल्कि एक दाल मिल में नौकरी करता है। इसके बावजूद वह चुप रही। ससुराल वाले दहेज में दो लाख नकद व बाइक की माँग करने लगे। ससुराल में पति, ससुर, सास रमा व देवर योगेश द्वारा मानसिक प्रताडऩा व धमकी दी जाने लगी। दहेज की माँग पूरी न होने पर शादी के 11 दिन बाद उसे ससुराल से भगा दिया गया, उसके बाद से वह अपने मायके में रह रही है।
सास ने हड़प लिए जेवर-
पीडि़ता ने बताया कि विदा होकर ससुराल पहुँचने पर सास रमा ने उससे पूरे जेवर उतरवाकर अपने पास रख लिए। खुशबू को जब ससुराल से भगाया गया तो उसने सास से अपने जेवरों की माँग की तो सास ने जेवर देने से इनकार कर दिया। महिला की शिकायत पर दहेज प्रताडऩा के अलावा जेवर हड़पने के आरोप में अमानत में खयानत का मामला भी दर्ज किया गया है।

 

Created On :   11 April 2021 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story