- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- मिर्जापुर बार्डर से पन्द्रह...
मिर्जापुर बार्डर से पन्द्रह किलोमीटर पहले मिला बमनुमा बॉक्स
डिजिटल डेस्क, रीवा जिले में नौ दिन के अंदर पांचवीं बार दहशत का खेल खेला गया। इस बार मिर्जापुर बार्डर से लगभग पन्द्रह किलोमीटर पहले शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाइवे में भोढ़हा नाला के समींप बमनुमा बॉक्स मिला है। रीवा से बनारस जाने वाले मार्ग पर लगातार दूसरे दिन अराजक तत्व ने इस तरह की हिम्मत दिखाई है।
रीवा-बनारस मार्ग पर भौढ़हा नाला के समींप सुबह लगभग आठ बजे बम जैसा बॉक्स देखा गया। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हाइवे से ट्रैफिक को रोका गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा। सुबह लगभग दस बजे बम निरोधक दस्ता पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंचा और पाया कि इससे पूर्व जो चार टाइमर बम के पाट्र्स मिले थे, उससे यह बिल्कुल अलग है।
डिब्बे में पाइप लगाकर दिया बम का आकार
शाहपुर थाना क्षेत्र में जो बमनुमा बॉक्स मिला है, उसे सामान्य डिब्बा और पाइप से तैयार किया गया है। बताते हैं कि सामान्य डिब्बे में पाइप और तार के साथ रेड कलर का टेप चिपकाया गया है। काले टेप भी कुछ जगह लगाए गए हैं। दूर से देखने में यह बम जैसा ही लग रहा था।
पुलिस को लगातार दे रहे चुनौती
एक दिन पहले मऊगंज थाना क्षेत्र में टाइमर बम का पाट्र्स हाइवे पर ब्रिज के नीचे मिलने के बाद पुलिस इस रूट पर एलर्ट हो गई थी। मिर्जापुर बार्डर तक पुलिस सतर्कता बरत रही थी। इसके बावजूद सुबह होते ही फिर बमनुमा बॉक्स मिल गया। इस तरह की पांचवीं वारदात से साफ है कि शातिर व्यक्ति पुलिस को चुनौती देने से नहीं डर रहा है।
इस बार चिट्ठी भी नहीं
इस बार जहां बमनुमा बॉक्स मिला है, वहां कोई चिट्ठी नहीं मिली है। इसके पूर्व मऊगंज और मनगवां क्षेत्र में टाइमर बम पाट्र्स के समींप उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के नाम का जिक्र करते हुए चिट्टी भी चस्पा की गई थी।
पहले प्रयागराज, अब मिर्जापुर के रास्ते दहशत
जिले में पहला टाइमर बम का पाट्र्स २१-२२ जनवरी की दरमियानी रात प्रयागराज की ओर जाने वाले हाइवे में सोहागी थाना क्षेत्र में मिला था। इसके बाद २६ जनवरी की सुबह प्रयागराज जाने वाले मार्ग पर मनगवां थाना क्षेत्र और गंगेव पुलिस चौकी क्षेत्र में इस तरह के पाट्र्स ब्रिज के नीचे मिले। इसके बाद अब मिर्जापुर और बनारस की ओर जाने वाले मार्ग पर यह रखा जा रहा है। २९ जनवरी की सुबह मऊगंज थाना के पटेहरी ओवर ब्रिज में बम के पाट्र्स मिले। वहीं ३० जनवरी की सुबह शाहपुर क्षेत्र में बम जैसा दिखने वाला बॉक्स रखकर दहशत फैलाई गई।
यूपी से शुरू हुआ सिलसिला
टाइमर बम का पाट्र्स रखकर दहशत फैलाने का यह सिलसिला इसी माह यूपी से शुरू हुआ। आठ जनवरी को प्रयागराज के नैनी में सबसे पहले इस तरह का पाट्र्स रखा गया। इसके बाद १३,१६ और १९ जनवरी को प्रयागराज के मेजा में भी इसी तरह की हरकत की गई। इसके बाद एमपी में यह खेल शुरू हुआ, जो लगातार चल रहा है।
कैमरे लगाए जा रहे, पेट्रोलिंग भी हो रही
हाइवे में टाइमर बम के पाट्र्स लगाने वाले को पकडऩे के लिए पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसके बाद भी वह अभी तक पकड़ में नहीं आया है। हाइवे में लगभग ३० जगह कैमरे लगाए जा रहे हैं। दोनों हाइवे में पेट्रोलिंग हो रही है। हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं। दस हजार का ईनाम घोषित किया गया है।
Created On :   31 Jan 2022 3:58 PM IST