ऑल इंडिया में 9 वीं रैंक : आर्मी के सेवानिवृत्त

9th Rank in All India: Army Retired
ऑल इंडिया में 9 वीं रैंक : आर्मी के सेवानिवृत्त
सतना ऑल इंडिया में 9 वीं रैंक : आर्मी के सेवानिवृत्त

डिजिटल डेस्क, सतना। आर्मी के सेवानिवृत्त सूबेदार विजय द्विवेदी की होनहार बेटी मोनिका द्विवेदी का चयन यूपीएससी के सीडीएस एग्जाम -२०२१ में लेफ्टीनेंट पद के लिए किया गया है। ऑल इंडिया में उनकी ९ वीं रैंक लगी है। चेन्नई स्थित आफीसर्स  ट्रेनिंग एकेडमी में वह एक साल की ट्रेनिंग लेंगी। प्रशिक्षण पूरा होते ही महज २३ वर्ष की मोनिका सतना जिले की पहली लेडी लेफ्टीनेंट बन जाएंगी।  
टूटा नहीं हौसला: पांचवी कोशिश में कामायाबी :----
मूलत: जिले के सतरी गांव निवासी मोनिका के पिता विजय द्विवेदी वर्ष २०१७ में सूबेदार पद से आर्मी से सेवानिवृत्त हुए थे। मोनिका द्विवेदी के मुताबिक आर्मी उनके बचपन का सपना है, जो अंंतत: पूरा हुआ। कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज के लिए यह उनकी पांचवीं कोशिश थी। यहां के सेंट्रल स्कूल नंबर वन से हायर सेकंडरी (मैथ्स) की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने भोपाल के एक्सीलेंस स्कूल ऑफ हायर एजूकेशन से राजनीति विज्ञान में बीए (ऑनर्स) की डिग्री ली। इसी बीच भोपाल में रह कर ही उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग के सीडीएस एग्जाम की तैयारी शुरु कर दी। वर्ष -२०२१ के सीडीएस एग्जाम में १७ रिक्त पदों के विरुद्ध  ५६ महिला प्रतिभागियों का चयन हुआ।  मोनिका को एआईआर में जगह बनाने में कामयाब रहीं। 
२०२० में रह चुकी हैं मिस डीवा फाइनलिस्ट :- 
 शुुरु से ही मेधावी छात्रा रहीं मोनिका द्विवेदी का जहां एनसीसी से गहरा लगाव है। वहीं मॉडलिंग में उनकी गहरी रुचि रही है। भोपाल में उच्च शिक्षा के दौरान वह कालेज की अतिरिक्त अभिरुचियों से जुड़ीं और मॉडलिंग उनका शौक बन गया। उन्हें मॉडलिंग में मिस डीवा फाइनिलस्ट -२०२० के अवार्ड से नवाजा गया। मां 
सुनीता विशुद्ध गृहणी हैं। छोटी बहन सोनम द्विवेदी भोपाल में रह कर नीट की तैयारी कर रही हैं, जबकि भाई राज द्विवेदी लखनऊ में आर्मी स्पोर्ट्स एकेडमी में बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ले रहा है। मोनिका अपनी इस कामयाबी का श्रेय परिवार के हर सदस्य के साथ गुरुजनों और प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष सहयोगियों को देती हैं।

Created On :   25 March 2022 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story