तार चोर गिरोह से पिकअप समेत 9.71 लाख का सामान जब्त, दो गिरफ्तार

तार चोर गिरोह से पिकअप समेत 9.71 लाख का सामान जब्त, दो गिरफ्तार
सतना तार चोर गिरोह से पिकअप समेत 9.71 लाख का सामान जब्त, दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सतना। विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई रोहित यादव ने बताया कि बीते 7 मार्च को सरिया गांव में सात खंभों की तार चोरी करने एवं 5 खंभों को क्षतिग्रस्त करने की शिकायत जेई रामकिशोर पटेल ने दर्ज कराई थी, जिस पर धारा 379, 427 एवं 136 विद्युत अधिनियम का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर बुधवार की रात को सरिया गांव से लगे जंगल में दबिश दी गई तो पिकअप क्रमांक एमपी 17 जी 3466 और बाइक क्रमांक एमपी 17 एमटी 1957 पर वारदात के इरादे से घूम रहे बदमाश मिल गए जो पुलिस को देखते ही भाग निकले। 

भाग निकले 5 आरोपी:-
तब पीछा कर आरोपी प्रकाश पुत्र सुखलाल कुशवाहा 31 वर्ष, निवासी लखौरी बाग-निपनिया और राजीव कुमार पुत्र रामगोपाल सोंधिया 31 वर्ष, निवासी रमकुई थाना चोरहटा जिला रीवा को पकड़ लिया गया। जबकि उनके 5 साथी भाग निकले, जिनकी पहचान धीरेन्द्र नागर निवासी बांदा, हाल जेपी मोड़ रीवा, राजीव, चुन्नू पटेल और बड़कू कोल निवासी रमकुई, संदीप शुक्ला निवासी जेरुका तथा शिवांग मिश्रा निवासी रीवा के रूप में की गई। इन्हीं बदमाशों ने 6 मार्च की रात को सरिया गांव से तार चोरी की थी। 

जंगल से बरामद कराई तार:-
गिरफ्त में आए बदमाशों के कब्जे से 8 लाख की पिकअप और 1 लाख बाइक जब्त करने के साथ ही जंगल में छिपाई गई 70 हजार की एक क्विंटल तार, रस्सी और विद्युत लाइन में फाल्ट करने में इस्तेमाल किया गया उपकरण भी बरामद कर लिया गया, जिनकी कुल कीमत 9 लाख 71 हजार 5 सौ रुपए थी। यह गिरोह जगह बदल-बदल कर रेकी करने के बाद बिजली की तार काटकर चोरी कर लेता था। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एसआई नागेश्वर मिश्रा, एएसआई एसएल रावत, आरक्षक क्रांति मिश्रा, जितेन्द्र और हिमांशु ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   11 March 2022 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story