- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- 92 नए संक्रमित मिले, 79 ने कोरोना...
92 नए संक्रमित मिले, 79 ने कोरोना को हराया
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का पीक चल रहा है। मंगलवार को 92 नए संक्रमितों के मिलने के साथ राहत भरी खबर यह है कि 79 संक्रमित स्वस्थ्य भी हुए हैं। तीसरे दिन संक्रमितों की संख्या कम होने के साथ स्वस्थ्य होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को जिले के 9 ब्लॉक में 92 कोरोना मरीज सामने आए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा जुन्नारदेव ब्लॉक में २७ मरीज मिले हैं। जबकि शहर में 18 नए मरीज मिले हैं। जिले कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 580 हो गई है। अच्छी खबर यह है कि बीते तीन दिनों से संक्रमितों का आंकड़ा कम होने के साथ स्वस्थ्य होने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार को कोरोना संक्रमण से 78 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। अब तक मिले मरीजों में गंभीर लक्षण वाला एक भी मरीज सामने नहीं आया है। हालांकि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने अभियान चला रहा है।
आज यहां मिलेे मरीज
छिंदवाड़ा- 18
परासिया- 2
पांढुर्ना- 14
सौंसर- 13
जुन्नारदेव- 27
हर्रई- 2
तामिया- 4
अमरवाड़ा- 11
बिछुआ- 1
यहां मिले नए केस
शहर में मिले 18 नए कोरोना संक्रमितों में बैंक कॉलोनी, सत्यम् शिवम्, एसएएफ कॉलोनी, चंदनगांव, गुलाबरा, त्रिमूर्ति अपार्टमेंट, कावेरी नगर, पंचमढ़ीढाना, शिक्षक कॉलोनी सहित अन्य इलाकों से नए संक्रमित सामने आए हैं।
Created On :   27 Jan 2022 1:17 PM IST