- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सस्ती सीमेंट बेचने का झांसा देकर 90...
सस्ती सीमेंट बेचने का झांसा देकर 90 हजार की ठगी, 4 आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क सतना। सस्ती सीमेंट बेचने का झांसा देकर 90 हजार की ठगी करने वाले चार आरोपियों को मैहर देहात पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 48 हजार नगदी समेत कार और एक मोबाइल भी जब्त किया गया है। एसडीओपी हिमाली सोनी ने बताया कि अमरपाटन थाना क्षेत्र के अहिरगांव निवासी शुभम सिंह पुत्र देशराज सिंह को मोबाइल नम्बर 8519073328 से अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर सस्ते रेट पर सीमेंट बेचने का प्रस्ताव रखा। तब युवक उसकी बातों में आ गया और सौदा करने के लिए नादन टोला प्लांट के पास मिलने पहुंच गया। बाद युवक ने देहात थाने में शिकायत की, जिस पर धारा 420 का अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई। जल्द ही देहात थाना प्रभारी आरपी मिश्रा ने सायबर सेल की मदद से राजेश गुप्ता पुत्र संपत लाल गुप्ता 37 वर्ष निवासी अमरपाटन का पता खोज निकाला और दबिश देकर उसे पकड़ लिया। पुलिस की गिरफ्त में आते ही आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते हुए अपने साथी उपेन्द्र मिश्रा पुत्र रामबिहारी मिश्रा 41 वर्ष निवासी नादन टोला, फैयाज अहमद उर्फ गुड्डा पुत्र फयूम खान 39 वर्ष और मो.अंटू पुत्र शेख छोटे 28 वर्ष निवासी अमरपाटन के नाम उगल दिए। लिहाजा तीनों आरोपियों को भी पकड़ लिया गया। उनके कब्जे से 48 हजार 300 रुपए, 1 मोबाइल और कार भी जब्त कर ली गई। जिसकी कीमत 5 लाख रुपए थी।
Created On :   6 Sept 2020 10:07 PM IST