पिता-पुत्र समेत जेल भेजे गए हत्या के 9 आरोपी

9 accused of murder sent to jail including father and son
पिता-पुत्र समेत जेल भेजे गए हत्या के 9 आरोपी
सतना पिता-पुत्र समेत जेल भेजे गए हत्या के 9 आरोपी

डिजिटल डेस्क, सतना। नादन-देहात थाना क्षेत्र के सिलौटी गांव में शुक्रवार की रात को हुए खूनी संघर्ष में कमलेश चौधरी पुत्र सुखलाल चौधरी 45 वर्ष की मौत के मामले में आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 294, 323, 336 और 302 के आरोपी बनाए गए हीरालाल पुत्र चुनवादी चौधरी 48 वर्ष और उसके बेटे शुभम चौधरी 25 वर्ष, समेत आनंद उर्फ नरेश पुत्र महेश चौधरी 27 वर्ष, सूरज पुत्र वंशरूप चौधरी 18 वर्ष, मनीष पुत्र भगवानदास रवि 26 वर्ष, प्रेमलाल पुत्र सूरजदीन चौधरी 25 वर्ष, पूरन पुत्र चुनवादीलाल चौधरी 50 वर्ष, शंकरलाल पुत्र इत्ता चौधरी 54 वर्ष और मिजाजीलाल पुत्र झुग्गू चौधरी 55 वर्ष, को गिरफ्तार कर रविवार सुबह न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। आरोपियों के कब्जे से लाठी-डंडा भी जब्त किए गए हैं। वहीं 5 जनवरी को हुए विवाद में आईपीसी की धारा 294, 323, 324, 327, 427, 506 और 34 में आरोपी बनाए गए मृतक कमलेश के बेटे रोहित चौधरी को भी पुलिस ने पकड़कर कोर्ट में प्रस्तुत करते हुए उपजेल में दाखिल करा दिया। वह पिता की मौत के बाद से ही आरोपियों और उनके परिजनों से बदला लेने के इरादे से डंडा लेकर घूम रहा था। 
ये थी घटना:-
गौरतलब है कि 5 जनवरी को मृतक के बेटे रोहित चौधरी और शक्ति चौधरी ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर मिजाजीलाल चौधरी समेत उसकी पत्नी और मनीष रवि के साथ मारपीट की थी, तो इस घटना में रोहित तथा उसकी बहन को भी चोटें आईं थीं। इस घटना पर पुलिस ने मिजाजी की शिकायत पर दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया था, मगर आरोपियों के अस्पताल में भर्ती होने के कारण गिरफ्तारी नहीं की गई। शुक्रवार शाम को मैहर अस्पताल से छुट्टी के बाद रोहित गांव लौटा और घर चला गया। तकरीबन साढ़े 8 बजे उसके चाचा रामप्रताप का किसी से झगड़ा होने लगा, तब वह माता-पिता और बहन के साथ बाहर निकला तो तीन दिन पहले हुए विवाद की बात पर आरोपियों ने एक जुट होकर लाठी-डंडों और ईंट से हमला कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव में आया उसका पिता कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे डायल 100 से सिविल हॉस्पिटल भेजा गया, मगर वहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही उसकी सांसें थम गईं। 

Created On :   10 Jan 2022 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story