- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- अंत्येष्टि में जा रही आठवीं बटालियन...
अंत्येष्टि में जा रही आठवीं बटालियन की बस का ब्रेक फेल, बाइक सवार दो पुलिस कर्मियों की मौत
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। अपने साथी की पत्नी की अंतिम यात्रा में जा रहे पुलिस के एएसआई और एक हैड कांसटेबल को शायद नहीं मालूम था कि मौत उनके ठीक पीछे पीछे चल रही है । जिसकी अंतिम यात्रा में ये दोनों लोग जा रहे थे उसका अंतिम संस्कार होने से पूर्व ही इन्हें मौत ने अपने आगोश में ले लिया। इस संबंध में बताया गया है कि बुधवार की सुबह 8वीं बटालियन से मोक्षधाम जा रही शव यात्रा के बीच बस का ब्रेक फेल होने से सामने जा रही बाइक सवार दो पुलिस कर्मियों की दबने से मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद बटालियन परिवार में मातम पसर गया। मृतक एएसआई और प्रधान आरक्षक एक ही परिवार के दामाद थे ।
एसआई की पत्नी की थी शवयात्रा
पुलिस के अनुसार 8 वीं बटालियन छिंदवाड़ा में पदस्थ एसआई कमलचंद बारसिया की पत्नी विनिता की मूत्यु हो गई थी। बटालियन का महकमा शव यात्रा लेकर पातालेश्वर मोक्षधाम जा रहा था। कुछ टू व्हीलर से तो कुछ बटालियन की ही बस से जा रहे थे। शव यात्रा खिरकापुरा के पास मोड़ की ढलान से आगे बढ़ रही थी कि बस का ब्रेक फेल हो गया और वह सामने जा रहे एक टू व्हीलर पर चढ़ गई। इस हादसे में बाइक सवार सतपाल पिता भगवान दास बघेल 48 वर्ष एवं प्रधान आरक्षक उमाशंकर बघेल दोनों की बस के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए थे। जिला अस्पताल में दोनों के शवों का पोष्टर्माटम कराया गया।
दोनों का एक ही था ससुराल
एएसआई सतपाल बघेल ढेंकी ग्राम और प्रधानआरक्षक उमाशंकर बघेल ग्राम बंडोल का निवासी था। दोनों का ससुराल सिवनी जिले के ललमटिया में मुन्ना बघेल के यहां का है। दोनों 8वीं बटालियन में पदस्थ थे एवं पुलिस विभाग में सेवाएं दे रहे थे।
Created On :   26 Jun 2019 5:19 PM IST