- Home
- /
- राज्य
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- शिमला
- /
- जन मंच में 846 शिकायतें एवं...
जन मंच में 846 शिकायतें एवं मांगपत्र प्राप्त, अधिकांश मामलों का किया गया मौके पर निपटारा
डिजिटल डेस्क, शिमला। 8th November 2020 जन मंच में 846 शिकायतें एवं मांगपत्र प्राप्त, अधिकांश मामलों का किया गया मौके पर निपटारा आज प्रदेश के 11 ज़िलों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जन मंच कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन जन मंच कार्यक्रमों में 846 शिकायतें व मांगपत्र प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। कोविड महामारी के दृष्टिगत जन मंच के दौरान फेस मास्क के उपयोग व परस्पर दूरी के नियम तथा सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की गई मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित किया गया। प्रशासन द्वारा जन मंच के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन किया गया। ज़िला शिमला हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने आज शिमला के ठियोग उप-मंडल के केलवी में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता की। जन मंच में 107 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें 70 शिकायतें आॅनलाइन माध्यम से प्राप्त हुई। 65 शिकायतों का निपटारा मौके पर कर दिया गया तथा पांच शिकायतों को निपटारे के लिए संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान के लिए प्रेषित किया गया। 37 शिकायतें मौके पर प्राप्त हुई। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में 46 लोगों और आयुर्वेद विभाग द्वारा 148 लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां वितरित की गई। 60 लोगों की एनीमिया जांच की गई। गृहिणी सुविधा योजना के तहत पांच महिलाओं को रसोई गैस के निःशुल्क कनैक्शन वितरित किए और 31 इंतकाल भी किए गए। विपिन सिंह परमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण जन मंच कार्यक्रम लम्बे अन्तराल के बाद आयोजित किया गया। उन्होंने कोरोना के बचाव के सम्बन्ध में मानक संचालन प्रक्रिया की अनुपालना करने और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करने का आग्रह किया। ए.पी.एम.सी शिमला किन्नौर के अध्यक्ष नरेश शर्मा और उपायुक्त आदित्य नेगी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। ज़िला चम्बा जिला चम्बा में जनमंच कार्यक्रम भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत सुनारा में आयोजित किया गया। जनमंच की अध्यक्षता जल शक्ति, बागवानी, राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने की। कार्यक्रम में शिकायतों और मांगों के 67 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा किया गया। इस अवसर पर महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बागवानी विकास के माध्यम से आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए विश्व बैंक पोषित 1,134 करोड़ रुपये की बागवानी विकास योजना कार्यान्वित की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी को प्रदान करने के लिए दक्षता पूर्ण प्रयास करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर को नल की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इस अवसर पर विधायक जिया लाल कपूर, उपायुक्त डीसी राणा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। ज़िला सोलन शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला सोलन के अर्की विधानसभा क्षेत्र के बथालंग में आयोजित जन मंच में विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 52 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 35 का मौके पर किया गया। शेष मामलों को निपटारे के लिए सम्बन्धित विभागों को भेजा गया। इस अवसर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पर लगाए गए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 120 लोगों की स्वास्थ्य जांच और 30 व्यक्तियों की नेत्र जांच की गई। पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क जांच शिविर में दूध के 40 नमूने और मल के 120 नमूने एकत्रित किए गए। जन मंच के दौरान 21 इंतकाल भी किए गए। शहरी विकास मंत्री ने इस अवसर पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा बेटी है अनमोल योजना के लाभार्थियों को सम्मानित किया और बेटी है अनमोल योजना के तहत बीपीएल परिवारों में जन्मी तीन बालिकाओं के अभिभावकों को 12-12 हजार रुपये की एफडी भी प्रदान की। सुरेश भारद्वाज ने लोगों से आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण काल में जागरूक रहकर अपना तथा अपने परिवार का बचाव सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने सभी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सुझाए गए सूत्र जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नही का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर उचित तरीके से मास्क पहनने, परस्पर दूरी के नियमों का पालन करने का आग्रह किया। अर्की के पूर्व विधायक गोविन्द राम शर्मा और उपायुक्त सोलन के.सी. चमन भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Created On :   9 Nov 2020 1:13 PM IST